प्रेरक-प्रसंग: जीवन में आगे बढ़ने के लिए मोटिवेशनल विचार
वैसे तो हर कोई अपने जीवन में सफलता पाना चाहता है लेकिन यदि सफलता के राहो में थोड़ा भी नकारात्मक सोच (Negative Thinking) आती है तो हो सकता है अपने सफलता के बढ़ते हुए रास्ते से लोग भटक सकते है ऐसे में आगे बढ़ने के लिए हौसलों और सकरात्मक सोच (Positive Thinking) की जरूरत पड़ती है तो ऐसी स्थिति में अपने हौसलो को बढ़ाने के लिए हमे महान प्रेरक अनमोल विचारो के जरिये खुद को Motivate कर सकते है
1 – विजेता जीतने के लिए कुछ अलग नही करते बल्कि वे चीजो को अलग तरीके से करते है
2 – सही दिशा में कड़ी मेहनत ही सफलता का एकमात्र उपाय है
3 – आप तबतक कुछ अलग नही कर सकते है जबतक चीजो को अलग तरीके से नही देखते है
4 – जब आप अपने अन्दुरुनी और वाह्य जीवन में सही तरीके से सामंजस्य बैठा लेते है तो निश्चित ही आपने अंदर आत्मविश्वास आना स्वाभाविक है
5 – जिन व्यक्तियों को पढने की आदत है वे अपने जीवन में कभी भी अकेले नही हो सकते है
6 – भले ही आप इस दुनिया में अकेले आये है लेकिन जाने के बाद भी इस दुनिया में अपने विचार और बुद्धि देकर जा सकते है
7 – जिस प्रकार पैसे से ही पैसा कमाया जा सकता है ठीक उसी प्रकार सफलता से ही सफलता प्राप्त किया जा सकता है
8 – कठिनाईया हमे रोकने के लिए नही बल्कि सावधान करने के लिए होती है
9 – कष्ट की कोई सीमा नही होती लेकिन पीड़ा को एक निश्चित अवधि तक सह सकते है
10 – शांत समुन्द्र से कभी भी क्षमतावान नाविक नही पैदा हो सकते है
11 – ये कभी भी नही पूछना चाहिए की हमारे देश ने हमारे लिए क्या किया, बल्कि यह सोचने की जरूरत है हमने अपने देश के लिए क्या किया
12 – सफलता की राह में गलितयो से ही अनुभव का निर्माण होता है
13 – एक अच्छी शुरुआत एक अच्छे अंत की ओर ले जाता है
14 – जब हम सोचना बंद कर देते है तब यही से अवसर खोना शुरू कर देते है
15 – जीवन में सफल आपको होना है तो अपने रास्ते भी खुद चुनने होंगे
16 – दुनिया में असम्भव कुछ भी नही है यदि आप सोच सकते है तो उसे कर भी सकते है जरूरत है तो कोशिश करने की.
17 – संघर्ष जितना कठिन होगा सफलता भी उतनी बड़ी और शानदार होंगी
18- किसी भी सफलता को पाने के लिए टैलेंट की जरूरत है इसलिए सबसे पहले अपने टैलेंट को निखारिये
19- महान वही होते है जो हारकर भी जीतने के लिए आगे बढ़ते जाते है
20- अगर खुद पर विश्वास कर सकते है तो निश्चित ही बड़े से बड़े लक्ष्य को आसानी से हासिल कर सकते है