सफलता के कुछ बेहतरीन प्रेरक और अनमोल विचार

सफलता के कुछ बेहतरीन प्रेरक और अनमोल विचार

 

  • बने बनाये रास्ते पर तो सब चलते है लेकिन सफल व्यक्ति अपने रास्ते खुद बनाते है
  • कभी किसी को छोटा नही समझना चाहिए, अगर हौसले बुलंद हो तो यही छोटा व्यक्ति भी बड़े से बड़ा काम कर जाता है
  • सफलता के लिए कोई दिन निश्चित नही होता लेकिन अगर ठान ले तो सफलता पाना एक दिन निश्चित है
  • अगर सफल होना है हमे सबकी सुनने की आदत डालनी चाहिए लेकिन करना क्या है ये फैसले अपने मन से लेना बेहतर है
  • खुद को इतना परफैक्ट बनाओ की लोग आपको एक झलक पाने के लिए अपनी पलके बिछा दे
  • अगर आप हार नही मानते है तो यही आपकी जिद्द आपको जीत की तरफ ले जाएगी
  • अगर आप पाने इरादे पर अटल है तो निश्चित ही आपके सफलता के रास्ते में लाखो लोग जुड़ते चले जायेगे
  •  सोंच जितना बड़ा होगा सफलता भी उतनी बड़ी होगी
  • सफलता का आनन्द तभी मिलता है उसे कठिन परिश्रम से प्राप्त किया गया हो
  • अगर आप सफल होने के सपने देखते है तो उन्हें सच करने के लिए परिश्रम भी करना होगा
  • असफलता का ये अर्थ नही होता की आप कभी सफल नही हो सकते, बस आपको यही से फिर प्रयास शुरू कर देने चाहिए
  • यदि आपने मन से असफलता के डर को निकाल दिया तो फिर आपको सफल होने से कोई रोक नही सकता
  • बिना तैयारी के असफलता ही हाथ लगती है लेकिन अच्छी तैयारी से सफलता के मार्ग पर आसानी से बढ़ा जा सकता है
  • बार बार असफल होने के बावजूद भी धैर्य नही खोना आपके मानसिक मजबूती को दिखाता है
  • सोचो जब चलना सीखे थे तब क्या एक ही बार में चलना सीख गये तो फिर सफलता के लिए बस एक प्रयास करना कहा तक सही होता है तब तक प्रयास करने रहना जबतक सफलता कदमो के नीचे ना हो
  •  हारना सबसे बड़ी असफलता नही है हारने के बाद प्रयास छोड़ देना हमारी हमारी सबसे बड़ी असफलता है
  • असफलता से सीख लेते हुए सफलता के रास्ते पर बढिए
  • यदि हारकर भी मुस्कुराना नही छोड़ते तो यही आपकी हार एक दिन जीत में बदल जाएगी
  •  सफल होने का एक मन्त्र है अपना बेस्ट करिए
  •  जिसके सर पर माँ बाप का आशीर्वाद होता है वह व्यक्ति जीवन भर सफल होता है इसलिए माँ बाप का साथ कभी ना छोड़े
  • यदि आपसे लोग खुश होते है तो मतलब आप एक सफल व्यक्ति है
  • जीवन में असफलता बार बार आये लेकिन कभी भी सफलता का प्रयास नही छोड़ना चाहिए
  • ऐसा नही है सफल व्यकित कभी असफल नही हुए हो, लेकिन उनके सफलता का राज है उन्होंने कभी हार नही माना
  •  सफल वही होते है जो दुसरो की बातो के आने के बजाय खुद पर फोकस करते है
  • सफलता भाग्य से नही बल्कि परिश्रम से निर्माण होता है
  • सफलता कई दिनों के मेहनत का परिणाम होता है लेकिन लोग आपके सिर्फ सफलता वाले ही दिन को याद करते है
  • यदि आप अपने मन के पक्के है तो निश्चित ही आप अपने लक्ष्य को हासिल कर लेते है जो आपको यही दृढ़ निश्चय आपको सफल बनाता है
  •  कामयाबी के पथ पर हमेसा अकेले ही निकला जाता है जब कामयाब होते जाते है लोग आपसे जुड़ते चले जाते है
  •  यदि आप बहाने बनाते है मतलब सफल तो बनना चाहते है लेकिन कार्य करने से जी चुराते है सफलता और बहाने कभी एक साथ नही हो सकते
  •  यदि आप हार मान लेते है तो दुनिया की कोई ताकत जीता नही सकती है इसलिए कहा भी गया है – “मन के हारे हार है, मन के जीते जीत”
  •  सफलता की राह में रोकने वाले हजार मिल जायेगे लेकिन खुद को हमेसा आगे बढ़ते देना रहना है
  •  सफल होने का मजा तब आता है जब लोग आपके हारने का इन्तजार कर रहे हो
  • छोटे छोटे प्रयास से ही बड़े सफलता की नीव डाली जाती है
  •  खुद को सफल बनाने में इतना वक्त लगा दो की औरो की बुराई करने का वक्त ही ना मिले
  • यदि हारने के बाद भी आप अपने हौसलों को जिन्दा रख सकते है तो निश्चित ही एक दिन आप अवश्य सफल होंगे
  • जो कामयाब होते है वे अपने फैसले से दुनिया को बदल सकते है लेकिन असफल लोग लोगो की डर की वजह से अपने फैसले बदल लेते है
  •  यदि कामयाब होना है तो अच्छे मित्र बनाये और सबसे अधिक सफल होना है आपकी बुराई करने वालो की संख्या ज्यादा होनी चाहिए
  •  मित्र हमेसा आपकी अच्छाईयो को गिनाते है जबकि आपके दुश्मन आपकी कमिया निकालते है और वही सफल होते है जो अपनी कमियों को दूर करना जानते है
  •  यदि आप सफल होना चाहते है तो आपके लिए असम्भव जैसा कोई शब्द ही नही होना चाहिए
  •  सफलता अचानक ही मिलती जिसके लिए कई दिन रात मेहनत करना होता है
  •  हम हजार बार असफल हो सकते है लेकिन कोशिश करना कभी नही छोड़ सकते है
  • सफल होना है तो कोशिश तो करिये
  •  सफलता उन्ही को मिलती है जो सफल होने की कोशिश करते है
  •  लहरों के डर से नौका कभी पार नही होती, कोशिश करने वालो की कभी हार नही होती
  •  सफल होना है लक्ष्य बनाये, पूरा करने का संकल्प ले औए आगे बढ़ते रहे
  •  जीवन के खेल में भी हार और जीत निश्चित है तो हार से डरना क्यू,
  •  जहा हारने का कोई चांस ही नही वहा जीतने का कोई मजा भी नही
  •  यदि असफलता से निपटना सीख गये तो जीत पक्की निश्चित है
  •  प्रयास, फिर से प्रयास और तबतक प्रयास जब तक जीत न हासिल हो जाये, यही सफलता का मूलमंत्र है
  •  सौ बार भी असफल होने के बाद जो प्रयास करे उसे सफलता अवश्य मिलती है
LIVE TV