
मुंबई : प्रियंका चोपड़ा की पहली हॉलीवुड फिल्म रिलीज़ हो चुकी है. बीते दिनों प्रियंका प्रमोशन की वजह से काफी बिजी थीं. लेकिन अब प्रियंका कुछ फुर्सत के पल बिता रही हैं. इन दिनों प्रियंका न्यूयॉर्क में हॉलीवुड एक्ट्रेसेस के साथ एन्जॉय कर रही हैं. प्रियंका ने अपने दोस्तों के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की हैं.
प्रियंका के इन फुर्सत के पलों में साथ सुपरस्टार निकोल किडमैन और सुपरमॉडल केंडल जेनर के साथ दे रही हैं. ये सभी प्रियंका के साथ मौज-मस्ती करती नजर आ रही हैं. मस्ती भरे पल बिताती नजर आईं. प्रियंका ने सभी के साथ बहुत एन्जॉय किया. इसी एक्सपीरियंस को प्रियंका ने शेयर किया है. प्रियंका ने कहा, खूबसूरत महिलाओं निकोल किडमैन, केट मारा, केंडल जेनर, केरी रसेल के साथ न्यूयार्क में एक खुशनुमा दोपहर.”
खबरों के मुताबिक, न्यूजर्सी में शनिवार को व्यूव क्लिकोट पोलो क्लासिक में एक घुड़सवारी कार्यक्रम के दौरान प्रियंका की इन सेलिब्रिटी से मुलाकात हुई थी.
इस दौरान प्रियंका और किडमैन की ड्रेस से मिलती-जुलती लग रही है. किडमैन ने ब्लैक और व्हाइट पोल्का डॉट्स गाउन पहन रखी थी. वहीं प्रियंका ने भी ब्लैक और व्हाइट ड्रेस पहन रखी थी. प्रियंका ने ट्वीट किया, “हम एक जैसे लग रहे हैं.”
प्रियंका बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों जगह अपना परचम लहरा चुकी हैं. उनकी फिल्म रिलीज़ हो चुकी है. अब वह दो हॉलीवुड फिल्मों में नजर आएंगी. इन फिल्मों के नाम ‘ए किड लाइक जेक’ और ‘इजन्ट इट रोमांटिक’ में नजर आ सकती हैं.
फिल्म ‘ए किड लाइक जेक’ की शूटिंग प्रियंका जून में करेंगी. इसके बाद ‘क्वांटिको’ की शूटिंग करेंगी. इस फिल्म में प्रियंका सिंगल मदर का रोल निभाएंगी. प्रियंका के साथ जिम पारसंस, क्लेयर डान्स, ओक्टाविया स्पेंसर लीड रोल में होंगे.
इस फिल्म के प्रोड्यूसर पॉल बेर्नोन ने ट्विटर पर फिल्म के बारे में शेयर किया है.