
मुंबई : प्रियंका चोपड़ा का नाम लोगों की जुबां पर रटा हुआ है. बॉलीवुड हो या हॉलीवुड उनके फैंस हर जगह मौजूद हैं. प्रियंका के दीवानों ने उन्हें अपने दिल में छुपा कर रखा है. लेकिन प्रियंका आज भी अपने एक्स बॉयफ्रेंड की दीवानी हैं, जिनकी निशानी को उन्होंने अभी तक अपने पास संभाल कर रखा हुआ है.
प्रियंका ने इसका खुलासा लॉरा ब्राउन के अमेरिकन टीवी शो ‘डर्टी लॉन्ड्री’ में किया था. इस शो में प्रियंका ने यह भी कहा कि जब वह छोटी थीं तब वह एक स्टोर से कपड़े चुरा चुकी हैं. उन्हें एक ऐसी जैकेट बेहद पसंद है, जिसे वह अक्सर पहना करती हैं लेकिन यह जैकेट प्रियंका चोपड़ा की नहीं है.
प्रियंका की यह जैकेट उनके एक्स बॉयफ्रेंड से जुड़ी है और यह उन्हें काफी पसंद है. प्रियंका अक्सर यह ब्लैक हुडी जैकेट अपने एयरपोर्ट लुक्स में इस्तेमाल करती हैं.
उनका एक्स-बॉयफ्रेंड प्रियंका के घर पर जैकेट छोड़ गया था. प्रियंका को यह इतनी पसंद आई की उन्होंने इसे अपने पास ही रख लिया. यहां तक की ब्रेकअप के बाद प्रियंका से जब उनके एक्स ने वापस मांगा तो प्रियंका ने इसे देने से मना कर दिया.
शो के दौरान प्रियंका ने अपने एक पर्स के बारे में बात करते हुए देखा तो उसके अंदर उन्हें पशमीना शॉल मिला, जिसे देखकर प्रियंका चौंक गईं. पशमीना की खासियत होती है कि वह इतना नर्म होता है कि पूरा शॉल एक अंगूठी से भी निकल जाता है. प्रियंका ने अपने इस पशमीना शॉल को होस्ट लॉरा ब्राउन की अंगूठी से निकाल कर भी दिखा दिया.
प्रियंका चोपड़ा की पहली हॉलीवुड फिल्म ‘बेवॉच’ अमेरिका में रिलीज़ हो चुकी है. फिल्म में प्रियंका के किरदार को पसंद किया जा रहा है.
प्रियंका का नाम अक्षय कुमार, शाहिद कपूर, शाहरुख खान, हरमन बावेजा और असीम मर्चेंट के साथ जुड़ चुका है.