प्रियंका गांधी ने CM योगी को पत्र लिखकर 4 बड़ी चिंताएं जाहिर की

कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश कोरोना संकट पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक चिट्ठी लिखी है। जिसमें उन्होंने अपनी 4 बड़ी चिंताएं जाहिर की है। साथ ही इस महामारी को रोकने के लिए सुझाव भी दिए हैं।

PM should talk to people, tell them how he's going to save lives': Priyanka  Gandhi | The News Minute

प्रियंका गांधी ने लिखा पूरी दुनिया में कोरोना से जंग चार स्तंभों पर टिकी है: जांच, उपचार, ट्रैकिंग व टीकाकरण। यूपी में जांचें बहुत कम हैं। ग्रामीण इलाकों में न के बराबर हैं। टीकाकरण की गति धीमी है। मैंने मुख्यमंत्री जी को पत्र के माध्यम से कुछ सकारात्मक सुझाव दिए हैं। आशा है वे इन पर अमल करेंगे।

इसी के साथ ही प्रियंका ने टीकाकरण और परीक्षण पर जोर देने की बात कही है। उन्होंने, कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर भयानक रुप ले चुकी है। लेकिन ग्रामीण इलाकों में जांच तक नहीं हो रही है। शहरों में भी जांच कराने में कई मुश्किलें हैं।

प्रियंका गांधी ने चिट्ठी में लिखा, कोरोना महामारी की दूसरी लहर अपने भयानक रूप में है। उत्तर प्रदेश के कई शहरों में तबाही चरम पर है। शहरों की सीमाओं को लांघकर अब यह महामारी गांवों में अपना पैर पसार रही है। सबसे बड़ी चिंता की बात ये है कि जिस रफ्तार से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उसके मुकाबले प्रदेश में कोरोना जांच की दर न के बराबर है। बड़ी संख्या ऐसे मामलों की भी है जो रिपोर्ट ही नहीं हो पा रहे हैं।

LIVE TV