
नई दिल्ली। असम सरकार के अर्न्तगत प्राथमिक शिक्षा निदेशक के कार्यालय में 6027 लोअर प्राइमरी टीचर और अपर प्राइमरी टीचर पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार 08 अप्रैल से 30 अप्रैल 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। असम सरकार भर्ती में उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं।
पद – लोअर प्राइमरी टीचर और अपर प्राइमरी टीचर।
योग्यता – 12वीं/ स्नातक/ डिप्लोमा/ बीएड डिग्री।
स्थान – असम!असम सरकार भर्ती,असम सरकार
अंतिम तिथि – 30 अप्रैल 2017
आयु सीमा – 18 से 43 वर्ष!
असम सरकार भर्ती – 6027 लोअर प्राइमरी टीचर और अपर प्राइमरी टीचर के लिए वेकेंसी
कुल पद – 6027 पद
पद का नाम
1- लोअर प्राइमरी स्कूल के लिए असिस्टेंट टीचर – 3088 पद
2- अपर प्राइमरी स्कूल के लिए असिस्टेंट टीचर – 1129 पद
3- अपर प्राइमरी स्कूल के लिए साइंस टीचर – 161 पद
4- अपर प्राइमरी स्कूल के लिए हिंदी टीचर – 1473 पद
5- अपर प्राइमरी स्कूल के लिए अरबी टीचर – 176 पद
योग्यता विवरण
लोअर प्राइमरी स्कूल के लिए असिस्टेंट टीचर – एलपीटीईटी के साथ उच्च माध्यमिक या स्नातक की डिग्री में 50% और प्राथमिक शिक्षा में 2-वर्षीय डिप्लोमा।
अपर प्राइमरी स्कूल के लिए असिस्टेंट टीचर – स्नातक की डिग्री और यूपीटीईटी और प्राथमिक शिक्षा या बीएड या डीएड में 2-वर्षीय डिप्लोमा। (विशेष शिक्षा) या बीएड (विशेष शिक्षा)।
अन्य पदों और अधिक योग्यता की जानकारी के विवरण के लिए कृपया नीचे दिए गए एडवाइट विवरण को चेक करें।
वेतन – 5200-20200 रूपये व ग्रेड
आवेदन शुल्क – सामान्य उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये और 150 रूपये अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति (पी), एसटी (एच) के लिए भारतीय पोस्टल ऑर्डर (आईपीओ) के माध्यम से प्राथमिक शिक्षा, असम, काहिलीपारा, गुवाहाटी -19 के नाम पर जमा करने होंगे।
चयन प्रक्रिया – लिखित परीक्षा और इंटरव्यू।
आवेदन ऐसे करें – उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन 08 अप्रैल से 30 अप्रैल 2017 तक वेबसाइट http://www.deeassam.gov.in/ के माध्यम से कर सकते हैं।
लोअर प्राइमरी स्कूलों के लिए असिस्टेंट टीचर भर्ती नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।
अपर प्राइमरी स्कूल में टीचर भर्ती नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।