
प्रयागराज. एसएसपी कार्यालय में तैनात महिला पुलिसकर्मी से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि सिपाही भी वहीं एसएसपी कार्यालय में तैनात है। पीड़िता ने बताया कि पहले तो आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया फिर बाद में वह मुकर गया। पीड़िता की शिकायत पर कर्नलगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इसी के साथ आरोपी की तलाश जारी है।

पीड़िता मूल रूप से लखनऊ के ही पास के एक जनपद की रहने वाली है। वह 2018 बैच की सिपाही है। वह कुछ दिनों पहले एसएसपी कार्यालय में तैनात थी। मौजूदा समय में वह परिसर में ही स्थित एक अन्य कार्यालय में तैनात है। उसका आरोप है कि 2016 बैच के सिपाही पंकज यादव ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए गए और शादी का वादा भी किया गया।
जब पीड़िता गर्भवती हुई तो शादी की बात से साफ इंकार कर दिया गया। आरोपी एसएसपी एस्कॉर्ट में रहकर फोटोग्राफी करता था। वह मूलरूप से गाजीपुर का रहने वाला है। पीड़िता ने उच्चाधिकारी से भी मामले में शिकायत की है।