पीलीभीत में महिलाओं ने पुलिस पर हमला करके अभियुक्तों को छुड़ाया

REPORT: RITIK DWIVEDI/PILIBHIT

पीलीभीत में वलवा और मारपीट के मामले में बांछित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने गईं पुलिस पर लाठी-डंडों और तलवारें लेकर आयी दाे दर्जन से अधिक महिलाओं ने हमला कर दिया । और तीनों आरोपियों को छुड़ा ले गईं।

पुलिस ने मामले में 8 नामजाद आैर 20 अज्ञात महिलाओं के खिलाफ सरकारी काम मे बाधा डालने और अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामला थाना हजार क्षेत्र के टिल्ला नंबर चार का है।

अभियुक्तों फरार

दरअसल थाना हजारा क्षेत्र के रहने बाले सतनाम सिंह, लखविंदर सिंह और एक गुरनाम सहित 8 नामजद 20 अज्ञात के खिलाफ  मारपीट और जानलेवा हमले की गंभीर धराओं के मुकदमे में कई दिनों से वांछित चल रहे थे ।

पुलिस को तीनों आरोपियों को घर पर आने की सूचना मिली। थाना हजारा क्षेत्र की कंबोज नगर चौकी  इंचार्ज साथी पुलिस कर्मियों के साथ गाँव पहुंचे और तीनों आरोपियों को पकड़ भी लिया और गाड़ी में बिठा कर चलने लगी।

ग्रेटर नोएडा में तेज रफ़्तार ट्रैक्टर और ऑटो की भिड़ंत, 1 गंभीर जख्मी

तभी बहां पर तमाम महिलाएं लाठी-डंडे और तलवारें लेकर आ गई,एक साथ पुलिस पर हमला कर दिया पहले तो पुलिस ने महिलाओं को खदेड़ने की कोशिश की कामयाब नही हुए और आरोपियों को छोंड़कर खुद को बचाकर  बहां से भाग निकले.

फिलाल पुलिस ने पूरे मामले में बीस नामजद महिलाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और कार्यवाही की बात कहते हुए तीनो आरोपियों को भी  दुवारा पकड़ने  की कोशिश कर रही है।

LIVE TV