प्रधानमंत्री मोदी: सकंट मे भी नही छोड़ा 80 करोड़ गरीबों का साथ, मुफ्त में मुहैया कराया राशन

कोरोना के चलते इस आर्थिक मंदी में पिछले 7-8 महीनों से देश की गरीब जनता को मोदी सरकार ने मुफ्त में राशन मुहैया कराया है। शुक्रवार को यह जानकारी स्वयं मोदी जी ने बताई साथ ही यह भी बताया कि इसमे कुल खर्च 1.5 लाख करोड़ का हुआ है। आपको बतादें कि प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में  8 फसलों के विकसित जैव विविधता वाली 17 किस्में अपने राष्ट्र को समर्पित किया साथ ही खाद्य एवं कृषि संगठन (Food and Agriculture Organisation) ने  75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मोदी ने 75 रुपये का सिक्का जारी कर खुशी जताई।

प्रधानमंत्री मोदी ने FAO को नोबल शांति सम्मान से नवाजे जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मोदी ने FAO को भारत का प्रस्ताव स्वीकार करने के लिए धन्यावाद कह संबोधित किया। असल में मोदी ने अनाजो की उपज और खपत को बढ़ावा देने के लिए 2023 को अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष (International Year Of Millet)  की घोषणा की मांग की थी।  

LIVE TV