चीन के सबसे बड़े दुश्मन पर मोदी ने की 33 सौ करोड़ की बारिश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीहनोई।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वियतनाम के राष्ट्रपति त्रान दायी कुआंग से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रेसिडेंसियल पैलेस में त्रान दायी कुआंग से मुलाकात की। भारत-वियतनाम संबंध के लिए एक मजबूत कदम।”

इससे पहले दिन में मोदी ने वियतनाम के प्रधानमंत्री गुएन शुआन फुक के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता की, जिसके बाद दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को बढ़ावा देते हुए 12 समझौतों पर हस्ताक्षर किए। मोदी पिछले 15 वर्ष में वियतनाम की यात्रा करने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं। इससे पहले अटल बिहारी वाजपेयी ने साल 2001 में वियतनाम की यात्रा की थी। इसके बाद मोदी ने कहा कि हमने क्षेत्र में बढ़ते आर्थिक अवसरों को भुनाने पर सहमति जताई। वर्ष 2020 तक 15 अरब डौलर का व्यापारिक लक्ष्य हासिल करने के लिए व्यापार एवं कारोबार संबंधी नए अवसर भुनाए जाएंगे।

गुएन की मेजबानी में एक भोज के बाद मोदी ने कुआन सू पगोडा का दौरा किया, जिसे यहां राजदूत पगोडा के नाम से भी जाना जाता है। यहां उन्होंने कहा, ‘हमारा 2000 सालों से नाता है। इतने सालों में कुछ लोग यहां युद्ध लेकर आए हम बुद्ध लेकर आए। जो युद्ध लेकर आए वो मिट गए जो बुद्ध लेकर आए वो अमर हो गए।

मोदी ने अंतरिक्ष सहयोग के खाका समझौते पर बात करते हुए कहा कि इससे वियतनाम अपने राष्ट्रीय विकास उद्देश्यों को पूरा करने के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के साथ हाथ मिला सकेगा। प्रधानमंत्री ने हनोई में भारतीय सांस्कृतिक केंद्र की शीघ्र स्थापना एवं उद्घाटन की उम्मीद व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण वियतनाम के माई सन स्मारकों का संरक्षण एवं मरम्मत कार्य शीघ्र आरंभ कर सकेगा।

LIVE TV