प्रदेश सरकार ने लिया ये फैसला, अब रविवार को भी खुलेंगे बाजार….

 ताजनगरी के बाजार अब रविवार को भी खुलेंगे। केवल उन बाजारोंं को छोड़कर, जो पूर्व में रविवार को बंद रहते थे। यानि सूबे की सरकार ने प्रदेश में रविवार की बंदी को भी खत्‍म कर दिया है। मंगलवार दोपहर में इस संबंध में शासनादेश जारी हो गया है। दो सप्‍ताह पहले सरकार ने शनिवार की बाजार बंदी को समाप्‍त किया था।

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते देशव्‍यापी लॉकडाउन किया गया था। ये खत्‍म हुआ तो प्रदेश सरकार ने शनिवार और रविवार को बाजार बंद रखने का फैसला लिया था। मंगलवार को मुख्‍यमंत्री कार्यालय के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार अब प्रदेश के बाजारों में पूर्व निर्धारित दिन के हिसाब से ही बंदी रहेगी। साथ ही कंटेनमेंट जोन को छोड़कर अन्‍य सभी स्‍थानों पर होटलों और रेस्‍टोरेंट्स का संचालन किए जाने के भी आदेश दिए गए हैं। जिलाधिकारी आगरा पीएन सिंह का कहना है कि शासन के आदेश का अनुपालन कराया जाएगा। उन्‍होंनेे कहा कि ताजमहल और आगरा किला को भी 21 सितंबर से खोला जा रहा है। 

LIVE TV