प्रदूषण से हर साल 17 लाख बच्चों की मौत: डब्लयूएचओ

नई दिल्ली। हर साल प्रदूषण के कारण लगभग 17 लाख बच्चों की मौत हो जाती है। डब्लयूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इसकी वजह गंदा पानी, गंदगी और खराब स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं हैं।

डब्लयूएचओ ने सोमवार को एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के अनुसार, एक महीने से लेकर पांच साल के बच्चों की होने वाली मौतों में हर चौथी मौत की वजह प्रदूषण है। गंदी हवा और गंदे पानी के कारण बच्चों की उम्र पर भी बेहद बुरा असर पड़ता है।

धूम्रपान से घर के अंदर और बाहर बच्चों को निमोनिया और अस्थमा जैसी सांस से जुड़ी बीमारियों से ज्यादा खतरा होता है।

डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि वायु प्रदूषण के कारण बच्चों में हार्ट अटैक, हार्ट संबंधी बीमारियां और कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा भी बढ़ता है।

हालांकि रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पेचिश, मलेरिया और निमोनिया के कारण होने वाली बच्चों की मौतों को मच्छरदानी, खाना पकाने के लिए स्वच्छ ईंधन के इस्तेमाल और साफ पानी के इस्तेमाल से रोका जा सकता है।

 

LIVE TV