ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहें, प्रदूषण के चलते तोड़ रहीं दम

 प्रदूषणहम सभी का जब अपनी रोजमर्रा की जिंदगी से मन भर जाता हैतो हम अपने सपने में प्रकृति के खूबसूरत नजारों की कल्पना करने लगते है, जिससे हमारे दिल को सुकून मिलता है और सोचते है, काश ऐसी जगह हमारी इस दुनिया में भी कहीं होती जिसे हम हकीकत में देख पाते और उसका भरपूर आनंद ले पाते. आज हम आपको कुछ ऐसी ही जगहों की सैर कराएंगे जहां घूमने आप बस सपनों में जाते है. ये जगहें पूरी दुनिया को अपनी ओर आकर्षित करती है लेकिन प्रदूषण के चलते प्यारी–प्यारी जगहें विलुप्त होने की कगार पर है.

डेड सी

हम इंसानों की गलती की सजा हमेशा प्रकृति को मिलती है. आज कल ऐसे ही कुछ डेड सी के साथ भी हो रहा है. इसे मृत सागर के नाम से भी जानते हैं. यह मध्य पूर्व की एक बहुत बड़ी झील है. इस झील में काफी मात्रा में खनिज पाए जाते हैं, जिसके कारण इस झील का पानी बहुत ही खारा है. इसी वजह से इस झील में कोई भी वनस्पति और जीव –जंतु जिन्दा नहीं रहते है. फिर भी इसकी खूबसूरती की पूरी दुनिया दीवानी है. लेकिन चिंता की बात यह है कि मृत सागर खुद ही न कहीं मर जाए, क्योंकि इसका एक मात्र जलस्रोत जार्डन नदी है, जिसका पानी खुद ही सुखता जा रहा है. अगर आपको भी है ऐसी जगहों पर घूमने का शौक तो प्रकृति की इस खूबसूरत सी दुनिया को विलुप्त होने से पहले देख आएं.

ग्रेट बैरियर रीफ

दुनिया में ऐसी सुंदर-सुंदर जगहें हैं, जिसके बारे हम आज तक बस सपनों में ही सोचते थे. उसमें से ही एक जगह आस्ट्रेलिया का ग्रेट बैरियर रीफ, जो इन दिनों खतरे में है. पिछले दो सालों से कोरल ब्लीचिंग के चलते इसे बहुत नुकसान हो रहा है. जिसके चलते ऐसा लग रहा है ये जगह महज एक सपना बनकर रह जाएगी. वैज्ञानिकों ने आस्ट्रेलियाई सरकार से अपील की प्रकृति की इस धरोहर की रक्षा करें, इसकी सुन्दरता को बनाए रखें.

अमेजन रेन फॉरेस्ट

धरती का फेफड़ा कहे जाने वाले इस अमेजन वर्षा वन धीरे –धीरे विलुप्त होता नजर आ रहा है. क्योंकि पिछले 40 वर्षो में पशुओं के खाने के लिए और इंसान अपनी जरुरतों को पूरा करने के लिए इन वनों का 20% भाग को काट चुका है. रिसर्च के मुताबिक, अमेजन में हर साल 10 हजार वर्ग किलोमीटर तक जंगल काट दिए जाते हैं, जिससे प्रकृति का हनन हो रहा है .

मालदीव

पर्यटकों का स्वर्ग कहा जाने वाला खूबसूरत द्वीप मालदीव का जीवन पर्यावरण के चलते खतरे में है. वैज्ञानिकों के मुताबिक, यदि समुद्र का जलस्तर थोड़ा भी बढ़ा तो ये खूबसूरत द्वीप डूब जाएगा. अगर ऐसा होता है तो दुनिया के सबसे बड़े 15 शहर जो समुद्र के किनारे है उनका अस्तित्व मिटते हुए नजर आ रहा है. अगर आप मालदीव घूमना चाहते है तो अभी बैग पैक करें और घूमने के लिए निकल पड़ें.

बांग्लादेश

अपनी हरियाली और संस्कृति पर घमंड करने वाला बांग्लादेश भी अपने ऊपर मंडरा रहे खतरे को महसूस कर रहा है. ये खूबसूरत देश भी समुद्र के जलस्तर के बढ़ने से डर रहा है क्योंकि अगर ऐसा होता है तो शहर के 30 लाख से ज्यादा लोगों के डूबने के साथ-साथ शहर का 20% हिस्सा पानी में खो जायेगा. अगर आप भी बांग्लादेश की खूबसूरती का लुत्फ उठाना चाहते है तो ऐसी अनहोनी होने से पहले एक बार इस जगह पर घूमने जरुर जाए और खूब मस्ती करें .

 

 

 

 

LIVE TV