प्रतिबंधित कीड़ा जड़ी के साथ दो आरोपी हुए गिरफ्तार, लाखों में है कीमत !

रिपोर्ट – अनिल वर्मा

उत्तराखंड : लक्सर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान सात सौ ग्राम प्रतिबंधित कीड़ा जड़ी के साथ दो आरोपियों को धर दबोचा है |

आपको बता दें लक्सर पुलिस ने लक्सर हरिद्वार रोड पर चेकिंग अभियान चलाया | चेकिंग अभियान के दौरान 1 सिल्वर कलर की गाड़ी आने की सूचना मिली | जिसको पुलिस ने साइड में रोकने को कहा |

मगर चालक ने गाड़ी ना रोक कर गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी | पुलिस ने शक होते हुए गाड़ी का पीछा किया | पीछा करते हुए लक्सर हरिद्वार रोड पर पीपली गांव के पास गाड़ी को पकड़ लिया |

गाड़ी में सवार दोनों युवकों की तलाशी ली | तलाशी के दौरान दोनों के पास से 750 ग्राम प्रतिबंधित कीड़ा जड़ी बरामद हुई |

 

लग्ज़री बाइक की चोरी की वारदात क़ैद हुई CCTV में, पुलिस कर रही जांच !

 

साथ ही इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद किया गया | पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ कर लक्सर कोतवाली ले आई और सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी गुलजार निवासी नगला बुजुर्ग थाना भोपा जिला मुजफ्फरनगर व दिनेश निवासी गोपालपुर थाना मण्डावर जिला बीजनोर के हैं |

बताया कि हम रुद्र प्रयाग में ठेकेदारी करते हैं और पहाड़ो से कीड़ा जड़ी काम दामों पर खरीद कर 12 लाख रुपये में आगे बेचने जा रहे थे |

वहीं लक्सर कोतवाल वीरेंदर सिंह नेगी का कहना है कि काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग पहाड़ो से कीड़ा जड़ी लाकर सप्लाई कर रहे थे |

जिसमें एसएसपी के आदेश अनुसार एक टीम गठित कर चेकिंग के दौरान एक गाड़ी सहित दो आरोपियों को कीड़ा जड़ी के साथ धर दबोचा है|

जिसकी कीमत लाखो रुपए है | वहीँ इनके खिलाफ संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है |

 

LIVE TV