प्रतापगढ़ जाएगा समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमण्डल, दिए गए ये निर्देश

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार दिनांक 28 अप्रैल 2022 को समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमण्डल जनपद प्रतापगढ़ जायेगा।

प्रतिनिधिमण्डल जनपद प्रतापगढ़ में नदी में डूबने से मो0 सलीम पुत्र मो0 शब्बीर, जावेद पुत्र श्री मो0 मुस्तकीम की हुई मौत तथा राजकुमार गौड़ उर्फ पिन्टू पुत्र हरीराम ग्राम मरियमपुर ब्लाक पट्टी बिजली से जलकर जिन्दगी और मौत से जूझ रहे, एवं 4 बच्चों की सड़क दुर्घटना में हुई मौत तथा विधान सभा क्षे़त्र सदर के कोहढ़ौर बााजार में गैस सिलेण्डर फटने से 3 लोगों की हुई मौत की जानकारी एवं पीड़ित परिवारों से मिलने हेतु ग्राम चालाकपुर कुर्मियान विधान सभा रानीगंज, ग्राम जगदीशपुर विधान सभा पट्टी, ग्राम मरियमपुर विधान सभा क्षेत्र पट्टी तथा कोहढ़ौर बाजार जनपद प्रतापगढ़ जायेगा।

प्रतिनिधिमण्डल में सर्वश्री मो0 ताहिर खान विधायक समाजवादी पार्टी इसौली सुल्तानपुर, राम सिंह पटेल विधायक समाजवादी पार्टी, आर. के. वर्मा विधायक समाजवादी पार्टी, श्याद अली पूर्व विधायक समाजवादी पार्टी, नागेन्द्र यादव ‘मुन्ना‘ पूर्व विधायक समाजवादी पार्टी, छविनाथ यादव जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी प्रतापगढ़ एवं अब्दुल कादिर जिलानी जिला महासचिव समाजवादी पार्टी शामिल हैं।

LIVE TV