प्रज्ञा ठाकुर ने शहीद हेमंत करकरे को लेकर कही ऐसी बात कि खड़ा हो सकता है बवाल…

नई दिल्ली। भोपाल से भाजपा की तरफ से प्रत्याशी बनाई गई साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने मुंबई हमले में शहीद हुई हेंत करकरे को लेकर बड़ा बयान दिया है जो विवाद का रूप ले सकता है। प्रज्ञा ठाकुर ने हेमंत करकरे पर उन्हें गलत तरीके से फसाने का आरोप लगाया है।


भोपाल से कांग्रेस की तरफ से प्रत्याशी बनाए गए दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रही प्रज्ञा ठाकुर ने हेमंत करकरे को लेकर कहा कि हेमंत करकरे ने मेरे साथ काफी गलत तरीके से व्यवहार किया था और गलत तरीके से फंसाया था।

मीडिया से बात करते हुए प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि उन्होंने मुझे गलत तरीके से फंसाया था, मैंने उन्हें बताया था कि तुम्हारा पूरा वंश खत्म हो जाएगा। वो अपने कर्मों की वजह से मरे हैं।

प्रज्ञा ने आरोप लगाया कि हेमंत करकरे ने मेरे साथ काफी गलत तरीके से व्यवहार किया था और गलत तरीके से फंसाया था। एक सभा में साध्वी प्रज्ञा ने कहा, ‘’वो जांच अधिकारी सुरक्षा आयोग का सदस्य था, उन्होंने हेमंत करकरे को बुलाया और कहा कि साध्वी को छोड़ दो। लेकिन हेमंत करकरे ने कहा कि मैं कुछ भी करूंगा लेकिन सबूत लाऊंगा और साध्वी को नहीं छोड़ूंगा।’’

शोध में हुआ खुलासा, नाश्ता न करने वाले लोगों में रहता है खतरा

साध्वी ने अपने बयान में कहा कि, ‘’ये उसकी कुटिलता थी, ये देशद्रोह था धर्मविरुद्ध था, वो मुझसे पूछता था कि क्या मुझे सच के लिए भगवान के पास जाना होगा, तो मैंने कहा था कि आपको जरूरत है तो जाइए।’’

साध्वी ने हेंमत करकरे से कहा था कि “मैंने उसे कहा था तेरा सर्वनाश होगा, उसने मुझे गालियां दी थीं। जिसदिन मैं गई तो उसके यहां सूतक लगा था और जब उसे आतंकियों ने मारा तो सूतक खत्म हुआ।’’

LIVE TV