प्रज्ञा की सभा को कांग्रेस के दवाब के चलते अनुमति नहीं मिली

भोपाल। मय प्रदेश के भोपाल संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार सावी प्रज्ञा ठाकुर को शनिवार को आमसभा करने की अनुमति न दिए जाने पर भाजपा ने जिला प्रशासन पर कांग्रेस सरकार के दवाब में काम करने का आरोप लगाया है।

भोपाल से सांसद आलोक संजर ने संवाददाताओं से कहा, “बीते कई घंटों से हमारे पदाधिकारी सभा की अनुमति के लिए अतिरिक्त जिलाधिकारी (एडीएम) के कार्यालय में हैं, मगर अनुमति नहीं दी जा रही है।” उन्होंने जिला प्रशासन पर कांग्रेस की राज्य सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगाया।

इस बात को लेकर सिद्दू ने पीएम मोदी को बताया देश विरोधी, लगाए ये गंभीर आरोप…

स्ांजर ने कहा, “जिला प्रशासन उन्हें सभा की अनुमति नहीं दे रहा है। ऐसे में प्रज्ञा ठाकुर पार्टी के वरिष्ठ अधिकारियों के घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रही हैं। कांग्रेस में प्रज्ञा ठाकुर के उम्मीदवार बनाए जाने से बौखलाहट है, लिहाजा वह प्रशासन पर दवाब बना रही है।”

LIVE TV