प्रचंड से मिले बिहार के सीएम नीतीश कुमार, दिया बिहार आने का न्‍योता

नीतीशनई दिल्‍ली। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड अपनी चार दिवसीय यात्रा के तहत गुरूवार को नयी दिल्ली पहुंचे। इस दौरान नेपाल के दूतावास में जदयू नेता के सी त्यागी और पवन वर्मा के साथ जाकर बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रचंड से मुलाकात की और उन्हें बिहार आने का न्योता दिया।

नेपाल के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नेपाल के प्रधानमंत्री  से पटना और गया से काठमांडू की विमान सेवा तथा पटना से लुंबनी को जोड़ने का प्रस्‍ताव रखा। माना जा रहा है कि जल्द ही इस मसले पर नेपाल और भारत के बीच सहमति बन सकती है। दिल्ली प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव से भी मुलाकात की, और बिहार व देश की राजनीतिक हालात पर चर्चा की।

बिहार नेपाल के बीच आत्मीय संबंध

प्रचंड से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भारत और नेपाल के बीच कई ऐसे विषय हैं जिस पर भारत के प्रधान मंत्री राष्ट्रीय स्तर पर बातचीत करेंगे। परन्तु, नेपाल से कई ऐसी नदियां है जो बिहार होकर गुजरती हैं। उन्होंने बताया कि नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ कोसी, गंडक, बागमती आदि उससे संबंधित परेशानियों पर चर्चा हुई। बिहार की एक लंबी सीमा है जो बिहार से मिलती हैं और इस कारण हमारे बीच आत्मीय संबंध हैं।

मुख्‍यमंत्री  ने कहा कि एक दो देशों में होने वाले संबंध तक ही सीमित नहीं है। बल्कि हममें एक स्वाभाविक रिश्ता है जिसका हमें ख्याल रखना होगा। उन्‍होंने कहा कि प्रचंड के नेपाल के प्रधान मंत्री बनने पर उन्हें बेहद खुशी हुई है। उनसे पहले भी जब वे प्रधान मंत्री बने थे तो उनसे मुलाकात हुई थी। उन्होंने अपनी नेपाल और जब मैं नेपाल गया था तब भी उनसे मुलाकात हुई थी। अब जब वे पुन: प्रधान मंत्री बने और भारत आये हैं तो उनसे मिलने आया हूं।

 

 

LIVE TV