
मुंबई। फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ का ट्रेलर आज लॉन्च होने वाला है। ट्रेलर लॉन्च से पहले एक नया पोस्टर सामने आया है। इस पोस्टर में हैरी और सेजल बेहद करीब दिखे हैं। नए पोस्टर के जरिए जानकारी दी गई है कि फिल्म का ट्रेलर जल्द आने वाला है।
अबतक फिल्म के पांच मिनिट्रेलर लॉन्च हो चुके हैं। पहले खबरें थीं कि फिल्म का ट्रेलर और टीजर लॉन्च नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: फिल्म ‘पार्टीशन 1947’ का पहला गाना ‘दो दिलों की तैयारी’ लॉन्च
फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ की प्रोडक्शन कम्पनी ने इस बाद की जानकारी दी है। बीते दिन सोशल मीडिया पर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल अकाउंट पर एक पोस्टर शेयर किया गया था। पोस्टर में अगले दिन के लिए फिल्म के ट्रेलर लॉन्च होने की जानकारी लिखी थी।
फिल्म की रिलीज को दो हफ्ते रह गए हैं। कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने एक 11 सेकेंड का वीडियो शेयर किया गया है जिसमें इस बात का जिक्र है। उसमें ‘2 वीक्स टु गो’ लिखा हुआ है।
अबतक फिल्म के चार गाने लॉन्च हो चुके हैं। ‘राधा’, ‘बीच-बीच में’, ‘सफर’ और ‘बटरफ्लाई’ लॉन्च हो चुके हैं। सभी गानों को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इन सभी गानों में से ‘राधा’ को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: खत्म हुई दबंग 3 के डायरेक्टर की खोज, नाम से उठा पर्दा
फिल्म के पहले गाने ‘राधा’ को इतना पसंद किया गया है के उसके कई वर्जन आ गए हैं। एक इंटरव्यू में शाहरुख खान ने बताया था कि सभी गानों में से ‘सफर’ उनका पसंदीदा गाना है। फिल्म का गाना ‘सफर’ हैरी के किरदार और फिल्म की कहानी को रोशनी डालता है।
शाहरुख के मुताबिक फिल्म का एक रोमांटिक गाना अभी तक लॉन्च नहीं हुआ है। फिल्म का नया गाना ‘हवाएं’ एक रोमांटिक सॉन्ग होगा। इसके अलावा फिल्म के कई पोस्टर्स और टीजर लॉन्च हो चुके हैं।
पूरी टीम फिल्म के प्रमोशन के लिए जोरो शोरों से जुटी हुई है। इस फिल्म से अनुष्का शर्मा और शाहरुख तीसरी बार पर्दे पर साथ नजर आएंगे। इम्तियाज अली द्वारा डायरेक्ट यह फिल्म 4 अगस्त को रिलीज होगी।
So close! You guys are so close to watching the trailer of Harry & Sejal’s story! #JHMSTrailer out soon! @iamsrk @AnushkaSharma pic.twitter.com/EjLXqWbZk3
— Red Chillies Ent (@RedChilliesEnt) July 21, 2017
Harry & Sejal are still finding the ring, but you can find them in cinemas in just 2 weeks! #2WeeksToJHMS @iamsrk @AnushkaSharma pic.twitter.com/Mk7dy5Pt4V
— Red Chillies Ent (@RedChilliesEnt) July 21, 2017
Yes! Your wait is about to end. ?
JHMS TRAILER TOMORROW@iamsrk @AnushkaSharma #JabHarryMetSejal pic.twitter.com/yCl9vnbaBs— Red Chillies Ent (@RedChilliesEnt) July 20, 2017