फिल्म ‘पार्टीशन 1947’ का पहला गाना ‘दो दिलों की तैयारी’ लॉन्च

पार्टीशन 1947मुंबई। फिल्म ‘पार्टीशन 1947’ का पहला गाना लॉन्‍च हुआ है। फिल्‍म का पहला गाना ‘दो दिलों की तैयारी’ है। इससे फिल्‍म पार्टीशन 1947 का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। यह फिल्‍म भारत पाकिस्तान के बंटवारे पर आधारित है।

फिल्म के पहले गाने को श्रेया घेषाल और हरिहरन ने अपनी आवाज दी है। गाने का म्‍यूजिक ए आर रहमान ने दिया है। गाने में हुमा मुरेशी और मनीष दयाल के अलावा ओम पुरी की झलक दिखी है। पहला गाना बहुत धीमा है। इसमें बंटवारे के समय दो दिलों के बिछड़ने का दर्द छलका है।

फिल्म पार्टीशन 1947 के ट्रेलर लॉन्च से कुछ घंटो पहले इसका पोस्टर सामने आया था। पोस्‍टर को हुमा कुरैशी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था।

फिल्म के पहले पोस्‍टर से इसका नया नाम सामने आया है। इससे पहले फिल्म का नाम ‘वाइसरायज़ हाउस’ था, जिसे बदलकर ‘पार्टीशन 1947’ रख दिया गया है। इस फिल्म के ट्रेलर ने लोगों के दिलों में बेचैनी पैदा कर दी है। ढाई मिनट के ट्रेलर में भारत के आखिरी वाइसराय लॉर्ड माउंटबेटन के समय की कहानी दिखाई गयी है।

ट्रेलर में पार्टीशन के दौर के अनछुए पहलू को दिखाया है। पार्टीशन के अनसुने सच को अलग पहलू को दिखाता फिल्‍म का ट्रेलर जबरदस्‍त है। ट्रेलर के डायलॉग काफी दमदार हैं। फिल्‍म का ट्रेलर आपको पार्टीशन के दौर में पहुंचा देता है।

यह भी पढ़ें: खत्‍म हुई दबंग 3 के डायरेक्‍टर की खोज, नाम से उठा पर्दा

फिल्म में ए आर रहमान ने संगीत दिया है। ट्रेलर में पार्टीशन के दौरान माउंटबेटन के किरदार पर जोर दिया गया है। ट्रेलर में हिंदू और मुस्लिम के बीच के टकराव से लेकर एक भारत का दो देश में बंट जाने की पूरी झलक देखने को मिली है।  ट्रेलर में दिवंगत एक्‍टर ओम पुरी की झलक भी देखने को मिली है।

इसमें भारत-पाक को लेकर अंग्रेजों की सोच और विभाजन के दर्द को अच्छे तरीके से दिखाया गया है। साथ ही विभाजन पर राजनेताओं और अंग्रेजों की माथा-पच्ची भी देखने को मिली है। ट्रेलर में ‘मस्‍तकलंदर’ गाना भी सुनने को मिला है।

यह भी पढ़ें: ‘टॉयलेट…’ की टीम में न्‍यू एंट्री, अक्षय ने शेयर की तस्‍वीर

फिल्म में हुमा कुरैशी, मनीष दयाल, ओम पूरी अहम किरदार में नज़र आएंगे। हॉलीवुड के माइकल गैम्बन, जिलियन एंडरसन और ह्यू बोनिविल भी फिल्‍म का हिस्‍सा हैं। गुरिंदर चड्ढा द्वारा डायरेक्ट इस फिल्‍म में हुमा एक मुस्लिम महिला आलिया का किरदार में हैं। वह एक हिन्दू लड़के से प्यार कर बैठती है जो वाइसरॉय ऑफिस में काम करता है। बाद में इन दोनों को देश के विभाजन के चलते अलग होना पड़ता है। फिल्म पार्टीशन 1947 पर्दे पर 18 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है।

 

 

LIVE TV