पोप फ्रांसिस युवा यूट्यूबर्स से मिले, माराडोना पर लगाया ठहाका

पोप फ्रांसिसरोम| पोप फ्रांसिस ने छह महाद्वीपों के युवा यूट्यूबर्स के एक समूह से मुलाकात की और उन्हें अपने वीडियो के जरिये दुनिया को बेहतर जगह बनाने को प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने महान फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना से संबंधित एक सवाल पर ठहाका भी लगाया।

पोप फ्रांसिस ने की मुलाकात

समाचार एजेंसी ‘एफे’ की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को रोम में पोप फ्रांसिस के शैक्षणिक संस्थान स्कॉलस आकरेंट्स  के सिक्थ वर्ल्ड कांग्रेस के समापन पर पोप ने वीडियो शेयरिग प्लेटफॉर्म के दो सितारों संग लोगों से बातचीत की। सिक्थ वर्ल्ड कांग्रेस में 190 देशों के युवा लोगों ने भाग लिया।

यूट्यूब के उन सभी सितारों को बैठक में आमंत्रित किया गया था, जिनके हजारों व लाखों फॉलोअर्स हैं। पोप फ्रांसिस ने इन युवा यूट्यूब स्टार से अकेले में मुलाकात की। यह मुलाकात भावनाओं से ओतप्रोत थी, लेकिन इसमें गुदगुदाने वाले पल भी आए।

पोप ने फुटबॉल के बारे में भी बात की। इस दौरान एक यूट्यूब सितारे ने उनसे पूछा कि 1986 के फुटबॉल वर्ल्ड कप के दौरान दिग्गज खिलाड़ी डिएगो माराडोना के चर्चित गोल ‘हैंड ऑफ गॉड’ में वास्तव में दैवीय शक्ति का हाथ था? इस पर पोप फ्रांसिस ने ठहाका लगाया, हालांकि उन्होंने सवाल का जवाब नहीं दिया।

पोप फ्रांसिस के साथ एक निजी मुलाकात के बाद युवा यूट्यूब स्टार स्कॉलस ऑकरेंटेस वर्ल्ड एजुकेशन कांफ्रेंस के समापन समारोह में शरीक हुए। इस समापन समारोह में हॉलीवुड अभिनेत्री सलमा हयाक, अभिनेता रिचर्ड गेरे व जॉर्ज क्लूनी भी शरीक हुए। पोप फ्रांसिस ने युवाओं व शिक्षा द्वारा दुनिया में बदलाव लाने की मंशा से 2013 में स्कॉलस ऑकरेंटेस नामक संस्थान की स्थापना की थी।

LIVE TV