पॉलिटेक्निक छात्र हुए बेलगाम, आये दिन मारपीट से इलाके का माहौल ख़राब !

रिपोर्ट – कुलदीप

झांसी : जनपद के पॉलिटेक्निक छात्र बेलगाम हो गए है | आए दिन मारपीट करने की वजह से सीपरी बाजार थाना इलाके के आईटीआई क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है।

मंगलवार को पॉलिटेक्निक के छात्रों ने एक रेलवे कर्मी के साथ मारपीट कर दी | जिसके विरोध में क्षेत्रवासियों ने जाम लगाकर प्रदर्शन किया | जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची | बाद में मामले की जांच शुरू कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन मिलने पर जाम खोला गया |

 

आए दिन मारपीट

मंगलवार को रेलवे कर्मी प्रशांत वर्मा ने पॉलिटेक्निक के छात्रों को जुआ खेलने से मना किया। इस पर छात्र भड़क गए और रेलवे कर्मी प्रशांत वर्मा के साथ मारपीट कर दी |

वारदात पास लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गयी। इसके अलावा क्षेत्र के लोगों ने जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया | मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमले के अलावा नगर विधायक रवि शर्मा मौके पर पहुंचे |

जहां प्रदर्शनकारियों को समझा बुझा कर जाम खुलवाया गया | नगर विधायक ने बताया कि बाहरी छात्र अराजकता की घटनाएं अंजाम देते रहते है | बाहरी होने के कारण मां बाप का छात्रों पर नियंत्रण नहीं है | मारपीट करना लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करना छात्रों के लिए आम बात है | जिसके विरोध में जाम लगाया गया |

पुलिस की गिरफ्त से कैदी फरार, हथकड़ी काट कर भागा !

नोटिस देकर सत्यापन

नगर विधायक रवि शर्मा ने कहा कि सीपरी बाजार पुलिस अब नए सिरे से इस बात की तहकीकात करेगी कि क्षेत्र में कितने बाहरी लोग रह रहे है |

इनका पुलिस वेरीफिकेशन हुआ है या नहीं | जिसमें सभी का सत्यापन कराया जाएगा | जिससे इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो पाए |

 

LIVE TV