पॉर्लर जैसी रंगत पाने के लिए घर आपनाएं ये उपाय

हल्दी का प्रयोग जितना भोजन के लिए फायदेमंद होता हैं। उतना ही प्रयोग औषधियों के लिए भी किया जाता है। प्राचीनकाल से ही हल्दी का उपयोग विभिन्न प्रकार के फेस पैक, फैस वॉश और क्रीम  के लिए किया जाता है।

हल्दी फेस पैक

स्किन केयर टिप्स– हल्दी का प्रयोग अधिकतर लोग भोजन में ही करते है। प्राचीनकाल से ही विभिन्न औषधियों में भी हल्दी का प्रयोग किया जाता है।  हल्दी के गुणों की वजह से विभिन्न तरह के फेस पैक ,फैस वॉश और क्रीम में हल्दी का प्रयोग किया जाता है। महिलाओं  खूपसूरत दिखने और नैचुरल निखार पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी के साथ हल्दी को मिला कर चेहरे पर लगनी चाहिए। हर महिला चाहती है कि वह सुंदर दिखें उसका चेहरा साफ और सुंदर दिखे। अगर आप पार्लर जैसा निखार पाना चाहती है तो हल्दी को घर पर गोल्ड फेशियल तैयार कर सकते है। तो घर पर ही अपनाए ये खास घरेलु उपाय।

प्रमोशन में आरक्षण पर जनरल-ओबीसी कर्मचारी संगठन का विरोध जारी, कार्य बहिष्कार से जनता परेशान

गोल्ड फेशियल बनाने की विधि- फेशियल के पहले स्टेप के लिए क्लिंजर तैयार करें,

जिसके लिए आप 2 चम्मच कच्चा दूध लें और इसमें चुटकी भर हल्दी मिलाएं.

अब तैयार किए गए क्लिंजर में रूई को भिगोकर उससे अपना चेहरा साफ करें.

आप चेहरे के लिए स्क्रब तैयार करें जिसे बनाने के लिए आपको चाहिए 1 चम्मच सूजी, थोड़ी सी हल्दी, शहद और कुछ बूंदे कच्चे दूध की.

आप चाहे तो दूध की जगह गुलाब जल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

अब इस स्क्रब को अपने चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें.
इसके बाद एक तौलिए को गर्म पानी में भिगोकर स्टीम दें और इसी तौलिए से अपना चेहरा साफ कर लें.

आप चाहे तो इसकी जगह सीधा गर्म पानी करके भी चेहरे को स्टीम दे सकते हैं.

 

 

LIVE TV