कार लेने का बना रहे हैं मन, तो पहले देख लें होंडा सिटी का नया धांसू लुक!

नई दिल्ली। अगर आप कार लेने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए एक और च्वाइस हो सकती है बता दें कि होन्डा की पॉप्युलर सिडैन कार जल्द लॉन्च होने वाली है। बता दें इस कार को पहले थाईलैंड में लांच किया जा चुका है। भारत में इसकी लॉन्चिंग साल 2020 में होगी। यह कार होंडा सिटी का 5वां जेनरेशन मॉडल है और मौजूदा मॉडल के मुकाबले इसके लुक और इंटीरियर में कई बड़े बदलाव किए गए हैं।

नई होंडा सिटी का लुक मौजूदा मॉडल से काफी स्पोर्टी है। कार पर दिए गए हल्के कर्व, हल्की कैरक्टर लाइन्स और काफी हद तक कूप जैसा रियर प्रोफाइल नई सिटी को ज्यादा अट्रैक्टिव और लग्जूरिअस लुक देते हैं। थाईलैंड में पेश की गई नई होंडा सिटी का इंटीरियर ब्लैक कलर में है, जबकि भारत में आने वाले मॉडल में ड्यूल-टोन बेज और ब्लैक कलर थीम दिए जाने की उम्मीद है। नई सिटी की सीट्स, डैशबोर्ड, गियर और स्टीयरिंग वील पर लेदर फिनिश है। कार में नए डिजाइन का डैशबोर्ड, क्लाइमेट कंट्रोल के लिए क्लासिक रोटरी डायल्स ,ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 8-इंच का नया टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 12V पावर सॉकिट, USB पोर्ट और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स जैसे फीचर्स हैं।

नई सिटी में कलर के 6 ऑप्शन मिलेंगे। इनमें रेड इग्नाइट (मेटैलिक), प्लेटिनम वाइट (पर्ल), ब्लैक क्रिस्टल (पर्ल), लूनार (मेटैलिक), मॉडर्न स्टील ग्रे (मेटैलिक), और वाइट टाफटा शामिल हैं।

बिहार कर्मचारी चयन आयोग भर्ती 2019: मागें गए 1496 आवेदन, ऐसे करें अप्लाई

थाईलैंड में नई होंडा सिटी की कीमत 579,500 थाई बाट (थाईलैंड की करंसी), यानी करीब 13.70 लाख रुपये से 739,000 थाई बाट, यानी करीब 17.47 लाख रुपये है। भारत में इस शानदार कार की शुरुआती कीमत 10.5 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है।

LIVE TV