
यामी गौतम की खूबसूरती की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। इन दिनों पेस्टल कलर्स में छा रही बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम का फैशन और स्टाइल तो हर लड़की कॉपी करना चाहेगी।
यामी गौतम अपने पिछले कुछ फोटो शूट में कई फेमस फैशन डिज़ाइनर्स के लहंगे में नज़र आयीं।
ये सभी लहंगे पेस्टल कलर के थे। यामी गौतम के किस पेस्टल कलर लहंगा में क्या खास है आइए आपको बताते हैं।
यामी गौतम ने एक मैगज़ीन के फोटोशूट के लिए फैशन डिज़ाइनर श्यामल एंड भूमिका का ये डिज़ाइनर लहंगा पहना था। इस लहंगे पर हाथ से बारीक कारीगरी की गयी थी।
शॉर्ट हेयर यामी गौतम ने इस लहंगा को तोरन के ईयररिंग और मांग टीका के साथ कम्पलीट किया था।
यामी के इस लुक से आप भी फैशन टिप्स ले सकती हैं कि आप अगर इतना हैवी वर्क लहंगा पहन रही हैं तो आपको इसके साथ नेकलेस पहनने की जरुरत नहीं है आपका लुक मिनिमल ज्वेलरी और पेस्टल मेकअप के साथ ही कम्पलीट हो जाएगा।
यामी गौतम को रॉयल्टी और एथर्नल का नाम बॉलीवुड में दिया गया है।
यामी गौतम जिस फ्लोरल प्रिंट दुपट्टा और पेस्टल ग्रीन कलर लहंगा में नज़र आ रही हैं इसे फैशन डिज़ाइनर अनुश्री रेड्डी ने ही डिज़ाइन किया है।
यामी गौतम का मांग टीका, ईयररिंग और कड़ा तोरन ब्रांड का है जो ब्राइडल ज्वेलरी के लिए खास पॉपुलर है।
फैशन डिज़ाइनर अनीता डोंगरे का पेस्टल लहंगा
अनीता डोंगरे के कलेक्शन की बात करें तो गोटा पट्टी उनका सिग्नेचर स्टाइल है।
यामी गौतम के इस ग्रीन लहंगा पर जो काम किया गया है वो बेहद बारीक और खूबसूरत हैं।
अनीता डोंगरे ने बताया कि यामी ने जो लहंगा एक मैगज़ीन के फोटोशूट में पहना है दरअसल वो उनका रणथम्भौर के मेजेस्टिक फोरेस्ट से इन्सपायर है।
जिसमें पेड़ों पर दो पक्षी बैठकर बातें कर रहे हैं। ये हैंडक्राफ्टिड और हैंड एम्ब्रॉयडरी सिल्क लहंगा यामी को काफी रिच और रायल लुक दे रहा है। हैवी लहंगा और चोली के साथ यामी ने प्लेन बॉर्डर वाला दुपट्टा ही कैरी किया है।
गले में मैचिंग का चोकर नेकलेस कड़ा और छोटे से ईयररिंग पहनकर यामी ने अपने इस लुक को कम्पलीट किया है।
फैशन डिज़ाइनर रिम्पल एंड हरप्रीत का पेस्टल लहंगा
यामी गौतम ने ये लहंगा भी मैगज़ीन के फोटोशूट के लिए पहना था। फैशन डिज़ाइनर रिंपल एंड हरप्रीत सिंह के इस आइवरी एंड गोल्ड लहंगे में तिल्ले की खास कारीगरी की गयी थी।
लहंगे पर मारोडी, सिक्वेंस, पर्ल और हैंड वुवेन गोटा वर्क किया गया है। यामी ने इस लहंगे के साथ जड़ाऊ कुंदन का हार, नाक में नथ दार्क लिपस्टिक लगाकर यामी को ग्लैमरस लुक दिया गया है।
लेकिन उनका ये लुक ज्यादा ना हो जाए इस बात का भी खास ध्यान रखा गाय है इसलिए उन्होंने इसके साथ ना तो मांग टीका पहना है और ना ही ईयररिंग्स। तो आप भी यामी के इस लुक को अपनी वेडिंग के दिन कैरी कर सकती हैं।
पेस्टल कलर इस साल वेडिंग सीज़न में ट्रेंड करने वाला है। अगर आप अपनी शादी की शॉपिंग के लिए जा रही हैं तो आप यामी गौतम के इन डिज़ाइनर लहंगों से भी कई फैशन टिप्स ले सकती हैं।
हैवी लहंगे के साथ आपको किस तरह की ज्वेलरी पहननी है और कैसा मेकअप करना है ये सब आपको यामी के लुक से समझ आ जाएगा।