बच्चों को भी चाहिए थोड़ी आजादी

पेरेंट्स बच्चों को शुरू में कैसा माहौल देते है! उनके साथ आपका रिश्ता कैसा है और उनके साथ कितना समय बिताते हैं? आपके बीच का कम्युनिकेशन कैसा है! ये सारी बातें बच्चों के विकास पर असर डालती हैं। एक पेरेंट्स अपने बच्चों को किस तरह ढालते हैं, यह पूरी तरह से उनकी परवरिश के तरीकों पर निर्भर करता है। बच्चे अपने आस-पास जो देखते हैं, वे वाही सीखते और समझते हैं, वैसा ही करते हैं। आप अपने बच्चों को जैसी शिक्षा, व्यव्हार और बातें सिखाएंगे, उसी से उनका भविष्य तय होगा। यदि आपका व्यवहार ही बच्चों के प्रति ढुलमुल है, उनके साथ लापरवाही से पेश आएंगे या फिर उन्हें थोड़ी भी आज़ादी नहीं देंगे, तो आगे चलकर बच्चे आपकी भी नहीं सुनेंगे। ऐसी स्थिति में वे बिगड़ भी सकते हैं। जापान के कोबा यूनिवर्सिटी में हुए एक अध्ययन में कहा गया है कि वाही बच्चे बड़े होकर अपनी जिंदगी में सबसे ज्यदा खुशहाल और आर्थिक रूप से सक्षम होते हैं, जिनके मां-बाप सपोर्टिव होते हैं। अध्ययन में यह भी कहा गया है कि आपके बच्चों का भविष्य आपकी परवरिश पर निर्भर करता है।

जो मां-बाप अपने बच्चों की मदत करते हैं, वे अपनी क्लास में अच्छे अंको से पास होते हैं।  बड़े होकर अच्छी नौकरी करते हैं। इतना ही नहीं उनकी उम्र भी लंबी होती है।  कोबा यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने अध्ययन में पांच हजार पुरुष और महिलाओं पर एक ऑनलाइन सर्वे किया। सर्वे में पेरेंट्स के साथ उनके रिश्तों के बारे में सवाल किए गए। मसलन ‘मेरे पेरेंट्स मुझ पर विश्वास करते थे’ या ‘मुझे लगता है जैसे मेरे परिवार वालों को मुझ में दिलचस्पी नहीं थी’ जैसे कथनों पर पर्तिभागियों से सहमति जानने की कोशिश की। इस डाटा के आधार पर उन्होंने पेरेंट्स को छह समूहों में बटां। मददगार या समर्थन(सपोर्टिव), सख्त(हार्श), क्षमाशील या नम्र(इंडल्जेंट) और सामान्य(एवरेज)।  अध्ययन में इन सभी तरह के पेरेंट्स के बच्चों पर पड़ने वाली अच्छाइयों और खामियों को उजागर किया। इसमें कहा गया है कि स्ट्रिक्ट पेरेंट्स के बच्चे स्कूल में अच्छा करने के साथ-साथ बड़े होकर अमीर तो बन जाते हैं, लेकिन वे खुश नहीं रहते। तनाव से घिरे रहते हैं। इन सभी तरह के पेरेंट्स में सपोर्टिव पेरेंट्स को सबसे बेहतर इसलिए बताया गया, क्योंकि सिर्फ इन्हीं की सोच अपने बच्चों के प्रति सकारात्मक होती है। अब तो आप समझ गए होंगे कि परवरिश का आपका तरीका ही बच्चों को अच्छा या बुरा बनता है। अगर आप अपने बच्चों का आदर्श बनना चाहते हैं, तो अपने परवरिश के तरीके पर एक बार जरुर गौर करें।

LIVE TV