पेड़ से लटके मिले प्रेमी-प्रेमिका के शव, चट्टानों पर खून धब्बों ने बनाई ये आशंका
REPORT- स्वतंत्र राजपुरोहित
भीलवाड़ा। उपखंड क्षेत्र के सुलिया गांव के पास खेत में प्रेमी प्रेमिका के शव पेड़ से लटके हुए मिले। यह आत्महत्या है या हत्या हुई है। जांच के बाद ही साफ हो पाएगा। लड़की के पिता ने हत्या की आशंका जताई है।
घटना की जानकारी मिलने पर करेड़ा पुलिस पहुंची मौके पर जानकारी के अनुसार सुलिया ग्राम के रहने वाले श्याम लाल पुत्र कान्हा उर्फ सोनू गुरु और रघुनाथपुरा के रहने वाले सोहन नाथ की पुत्री मनसा नाथ के शव का अपने खेत पर ही पेड़ पर लटके दोनों के शव मिले
आज सुबह पशु लेकर जंगल गए चरवाहे ने पेड़ पर शव लटके देखें तो गांव में जानकारी दी तो बड़ी संख्या में लोग वहां जमा हो गए बाद में घटना की जानकारी करेड़ा थाना पुलिस को दी इस पर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे मौके पर पेड़ के नीचे पायल, रसगुल्लेर, मंगलसूत्र मिला।
जबकि पास ही चट्टान पर काफी खून के धब्बे भी पाए गए ।वही लड़की के पिता सोहन ने बताया कि रात 11:00 बजे मंशा का फोन आया कि वह कुछ देर में घर आ रही है।
कश्मीर के अच्छे दिन! अजीत डोभाल ने वहां के आम लोगों के साथ खाया खाना
जबकि 12:00 बजे सोनू का फोन आया कि मैं तुम्हारा दामाद बोल रहा हूं मंशा को लेकर घऱ आ रहा हूं पर आज सुबह यह खबर आई सोहन ने दोनों की हत्या की आशंका जताई है।