पेट्रोल-डीजल के दाम गिरने पर राहुल गांधी ने ली मोदी सरकार की चुटकी, ट्वीट कर बोले…

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में सरकार ने 17-18 पैसे प्रति लीटर घटाए हैं। इसपर विपक्षी नेता राहुल गाँधी का एक ट्वीट सामने आया है।

पिछले कई महीनों से देश भर में बढ़ते पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। इसी बीच अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई है जिसके बाद सरकार ने जनता पर रहम करते हुए पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें कुछ कम की हैं। सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों में 17-18 पैसे प्रति लीटर की कमी की है। यह कटौती इतनी कम है कि विपक्षी नेता राहुल गाँधी ने मोदी सरकार पर चुटकी लेते हुए एक ट्वीट किया है। उनका मानना है कि राज्यों में होने वाले चुनावों को मद्देनज़र रखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है। बता दें कि राहुल गाँधी चुनावी राज्यों की रैलियों में, इस मुद्दे पर सरकार को घेरते रहे हैं।

राहुल ने रविवार को ट्वीट किया, “चुनाव के कारण केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीज़ल 17/18 पैसे प्रति लीटर सस्ता किया है। बचत की इस धनराशि से आप क्या-क्या करेंगे? #फ्यूललूटबायबीजेपी”

गौरतलब है कि कीमतें तो घटाई गयी हैं लेकिन अभी तक सभी चार मेट्रो शहरों में पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल 90.78 रुपए प्रति लीटर और डीजल 81.10 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई अभी भी चार मेट्रो शहरों में शीर्ष पर बना हुआ है। मुंबई में लोग अभी भी पेट्रोल 97.19 रुपए प्रति लीटर और डीजल 88.20 रुपए प्रति लीटर पर ही खरीद रहे हैं।

LIVE TV