दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की गई है। पेट्रोल की कीमत में एक रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम में दो रुपये प्रति लीटर की कटौती हुई है। राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल अब 60.09 रुपये और डीजल 50.27 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। गाजियाबाद में पेट्रोल 64.23 और डीजल 52. 38, नोएडा में पेट्रोल 64.27 और डीजल 52.44 रुपये प्रति लीटर मिलेगा।
कच्चे तेल के मूल्य में नरमी को देखते हुए कंपनियों ने ग्राहकों को राहत देने वाला यह कदम उठाया है। तीनों तेल कंपनियों- इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने इससे पहले जुलाई में भी पेट्रोल और डीजल के दाम घटाए थे।
यह भी पढ़ें: अखिलेश दरकिनार, मुख्तार और अफजाल की सपा में दोबारा एंट्री
यह भी पढ़ें: मां ने तीन बच्चों को नहर में फेंका
Petrol price decreased by Rs 1 per litre, diesel price decreased by Rs 2 per litre with effect from midnight tonight
— ANI (@ANI) August 15, 2016
पहली जुलाई को इन दोनों पेट्रोलियम पदार्थो के मूल्य क्रमश: 89 पैसे और 49 पैसे घटाए गए थे। इससे पहले तीनों कंपनियों ने मई-जून के दौरान चार बार में पेट्रोल को 4.52 रुपये और डीजल को 7.72 रुपये प्रति लीटर महंगा कर दिया था।
यह भी पढ़ें: पश्चिमी यूपी में किराए पर मिल रही एके-47
सरकारी तेल कंपनियां कच्चे तेल के अंतरराष्ट्रीय मूल्यों के आधार पर ईधन कीमतों की हर पखवाड़े समीक्षा करती हैं। इस समीक्षा के दौरान वे डॉलर और रुपये की विनिमय दर को भी ध्यान में रखती हैं।