लगातार तीसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आई गिरावट, जानें नई रेट लिस्ट

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में शनिवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल फिर 48 पैसे लीटर सस्ता हो गया है और कोलकाता में पेट्रोल के दाम 47 पैसे, जबकि चेन्नई में 50 पैसे प्रति लीटर घट गए हैं। तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली और कोलकाता में पेट्रोल के दाम में 19 पैसे, जबकि चेन्नई में 20 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है।

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आई गिरावट

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, शनिवार को हुई कटौती के बाद दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के भाव क्रमश: 72.72 रुपये, 74.21 रुपये, 77.75 रुपये और 74.90 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

महानगरों में डीजल के नये दाम

वहीं, चारों महानगरों में डीजल के भाव घटकर क्रमश: 66.28 रुपये, 68.04 रुपये, 69.45 रुपये और 70.06 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

बलरामपुर की 3 विधानसभाओं में EVM ख़राब होने की खबरे, प्रभावित रहा मतदान

क्‍यों आ रही गिरावट?

दरअसल, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमतों में आई नरमी के कारण भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी आई है। कमोडिटी बाजार विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक मसलों के समाधान की उम्मीदों से बने साकारात्मक रुझान से तेल के दाम में तेजी आई है. बता दें कि भारत तेल का एक बड़ा आयातक देश है और यहां पेट्रोल और डीजल के दाम के निर्धारण में अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम एक बड़ा कारक होता है।

हर दिन बदलते हैं डीजल-पेट्रोल के दाम

बता दें कि पहले हर 15 दिन पर डीजल-पेट्रोल के दाम रिवाइज किये जाते थे। अप्रैल 2002 से शुरु हुई इस व्यवस्था के तहत पिछले 15 दिन में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में रुपए की कीमतों के आधार पर दाम में यह बदलाव किया जाता था। हालांकि साल 2018 में यह व्यवस्था बंद कर दी गई।

Mother’s Day Special: इस अनोखे गिफ्ट को देकर अपनी मां के लिए ‘मदर्स डे’ को बनाएं और भी बेहतर

दरअसल सरकार पेट्रोलिेयम पदार्थों को नियंत्रण मुक्‍त करना चाहती थी। इसी के चलते पहले हर 15 दिन पर और बाद में रोजना आधार पर कीमतों में बदलाव की व्‍यवस्‍था को लागू किया गया।

LIVE TV