पेगासस विवाद : सपा अध्यक्ष अखिलेश ने की जेपीसी जांच की मांग

पेगासस जासूसी विवाद को लेकर विपक्षी दल लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोल रहा है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी केंद्र सरकार पर वार किया है। सपा प्रमुख ने कथित जासूसी कांड में जेपीसी (ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी) जांच की मांग की है। साथ ही उन्होंने कहा है कि सपा जासूसी के सख्त खिलाफ है। यह जानना जरूरी है कि बीजेपी को लोगों का भारी समर्थन हासिल है, उसके बाद भी जासूसी कराने की बीजेपी को क्यों जरूरत पड़ी। हम इस जासूसी के लिए जेपीसी (ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी) की मांग करते हैं। बता दें कि कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल पेगासस जासूसी विवाद, तीन कृषि कानूनों तथा अन्य मुद्दों पर सरकार के खिलाफ संसद में हंगामा कर रहे हैं।

Akhilesh Yadav surrounded the central government in the espionage case a  gross violation of the right to privacy - जासूसी मामले में अखिलेश यादव ने  केंद्र सरकार को घेरा, बातें सुनना निजता

गौरतलब है कि पेगासस कथित जासूसी विवाद को लेकर देश में सियासी बवाल मचा हुआ है। इस्राइली स्पाईवेयर पेगासस के जरिये कार्यकर्ताओं, नेताओं, पत्रकारों और संवैधानिक पदाधिकारियों की कथित जासूसी की बात सामने आने के बाद से विपक्ष सरकार पर हमलावर है। मानसूत्र सत्र में भी इस मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा हो रहा है। वहीं अब पेगासस मामले की एसआईटी जांच की मांग को लेकर राज्यसभा सांसद जॉन ब्रिटास ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।

LIVE TV