पेंशनधारकों की पेंशन रुकी, आधार दें पेंशन लें..

पेंशनधारकों की पेंशन रोक दी, आधार दें पेंशन लें..देहरादून: समाज कल्याण विभाग ने अक्तूबर से दिसंबर की पेंशन जारी कर दी है। जबकि आधार जमा नहीं करने वाले 40% पेंशनधारकों की पेंशन रोक दी है। जब ये आधार देंगे तब इनकी पेंशन जारी होगी। पेंशनधारक जिला समाज कल्याण कार्यालय में आधार जमा करवा सकते हैं। प्रदेश में 4,44,573 वृद्धावस्था पेंशनर, 1,44,579 विधवा पेंशनर और 68,178 विकलांग पेंशनधारक हैं।

पेंशनधारकों की पेंशन रोक दी, आधार दें पेंशन लें..

समाज कल्याण विभाग ने जनवरी 2015 से विधवा, विकलांग, वृद्धावस्था सहित सभी पेंशनों के लिए आधार अनिवार्य कर दिया है। पेंशनधारकों ने आधार जमा नहीं किया तो विभाग ने प्रदेश स्तर पर कैंप लगाए। बावजूद इसके मात्र 60 प्रतिशत पेंशनधाकों के ही आधार जमा हुए हैं।

समाज कल्याण निदेशक विष्णु धनिक ने कहा कि पेंशन के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है। बावजूद इसके पेंशनधारक आधार जमा नहीं कर रहे हैं।

LIVE TV