अंतिम दर्शन के लिए अमेरिकी ससंद भवन में लाया गया पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच. डब्ल्यू बुश का पार्थिव शरीर
वॉशिंगटन| अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच. डब्ल्यू बुश का पार्थिव शरीर जिस ताबूत में है वह वॉशिंगटन के बाहरी इलाके में एंड्रयूज एयर बेस लाए जाने के कुछ समय बाद ही सोमवार को अमेरिकी ससंद भवन पहुंच गया।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, जनता आगामी दिनों में दिवंगत राष्ट्रपति को कैपिटोल रोटुंडा में श्रद्धांजलि दे सकेगी।
शाम पांच बजे के कुछ मिनट पहले ताबूत पहुंचा जहां उसे उनके बड़े बेटे की अगुवाई में प्रतिनिधि सभा और सीनेट के नेताओं की एक समिति ने रिसीव किया जिसमें रिब्लिकन और डेमोक्रेट दोनों थे।
विश्व कौशल केंद्र के लिए एडीबी की सौगात, करेगा 8.5 करोड़ डॉलर की मदद
पूर्व राष्ट्रपति के अंतमि संस्कार में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, देश की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप और अन्य पूर्व मेता व गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे।
हूस्टन के सेंट मार्टिन्स एपिस्कोपल चर्च में गुरुवार सुबह एक निजी अंतिम संस्कार आयोजित होगा, जहां बुश और उनकी पत्नी नियमित रूप से जाते थे।