पूर्व राजनयिक ने भारत को बताया ‘बेवकूफों की धरती’, खड़ा हुआ पाकिस्तान के साथ

पूर्व राजनयिकइस्लामाबाद। उरी हमले पर भारत और पाकिस्तान में चल रही तनातनी के बीच नया विवाद उठा खड़ा हुआ है। दरअसल, पूर्व राजनयिक एमके भद्रकुमार ने अपने एक पोस्ट में भारत को ‘बेवकूफों की धरती’ बताया है। उनके इस पोस्ट को पाकिस्तानी मीडिया में खासी तवज्जो दी जा रही है।

एमके भद्रकुमार का यह पोस्ट रेडिफ न्यूज पर साझा किया गया है। उन्होंने लिखा है कि भारतीय मीडिया और राजनेता जिस तरह से मुद्दे को उछाल रहे हैं, वह पूरी तरह गलत है। मीडिया और नेता भारत के लोगों को मिलकर बेवकूफ बना रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ गलत भावना पैदा की जा रही है।

उन्होंने लिखा है कि दिल्ली से चल रहे टीवी चैनल्स को देखना दुखद है। मीडिया हाउस किसी भी तरह की नैतिकता का पालन नहीं कर रहे हैं।

पूर्व राजनयिक भद्रकुमार के मुताबिक, ऐसा माहौल पैदा किया जा रहा कि मानो भारत के प्रधानमंत्री अंतरराष्‍ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान के खिलाफ माहौल बनाने में कामयाब हो रहे हैं।

रेडिफ डॉट कॉम पर छपे भद्रकुमार के इस लेख को इंडियन पंचलाइन नाम दिया गया है। लेख में पूर्व राजनयिक ने लिखा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और अमेरिकी सचिव जॉन केरी के बीच कश्‍मीर मुद्दे पर गंभीरता से बात हुई है।

पाकिस्तान ने कश्‍मीर में जारी हिंसा पर विरोध प्रकट किया है। अमेरिका भी पाकिस्तान की इस बात पर सहमत है कि कश्‍मीर के माहौल को दुरुस्त करने की जरूरत है।

भद्रकुमार का दावा है कि भारत के पास पाकिस्तान के खिलाफ कोई ठोस रणनीति नहीं है। सिर्फ भारतीय टीवी चैनल्स पर पाकिस्तान की खिंचाई की जा रही है। बता दें कि भद्रकुमार आईएफएस ऑफिसर रहे हैं। उन्होंने 29 साल तक देश को अपनी सेवाएं दी हैं। वह उजबेकिस्तान और तुर्की के राजदूत भी रहे हैं।

LIVE TV