
इस्लामाबाद। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर जोरदार हमला किया और उनकी लाहौर की ‘घरवापसी रैली’ को ‘भ्रष्टाचार बचाव रैली’ नाम दिया।
पीटीआई प्रमुख ने ट्वीट कर कहा, “उनकी करप्शन बचाव रैली पर नवाज शरीफ को मेरी एक सलाह है : आप अंपायरों, पिच, मौसम, अपने कुछ खिलाड़ियों को दोषी ठहरा सकते हैं.. लेकिन अंत में आप बच नहीं सकते हैं। आपको अहसास हो जाता है कि आपका खेल समाप्त हो चुका है और आप हार गए हैं।”
भारतीय सेना ने निकाली ड्रैगन की अकड़, पीछे हटने को मजबूर हुआ चीन
खान ने दूसरे ट्वीट में कहा, “..और आपको यह भी अहसास होगा कि आपकी खराब अंपायरिंग वाली बात को सुनने वाले लोगों में भी गिरावट आई है।”
बिहार की सत्ता में आया भूचाल, शरद यादव होंगे पार्टी से OUT!
पनामा पेपर मामले में 28 जुलाई को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा शरीफ को आयोग्य ठहराए जाने के बाद वह ग्रांड ट्रंक रोड से होकर अपने घर लाहौर जा रहे हैं।