पूर्व पीएम का पोता भी अखिलेश के साथ, दोनों ने दिया गठबंधन पर बयान

लखनऊ। लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा अपने गठबंधन को और मजबूत करने में लगे हैं। इसी के तहत मंगलवार को इस गठबंधन में राष्ट्रीय लोकदल को भी शामिल कर लिया गया है। रालोद नेता जयंत चौधरी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए गठबंधन में शामिल होने की घोषणा की।

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि हम गठबंधन का हिस्सा होंगे और हमारे कार्यकर्ता पूरी मेहनत से काम करेंगे। वहीं बसपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि देश को इस चुनाव के बाद नया प्रधानमंत्री मिलने वाला है।

कांग्रेस को लेकर अखिलेश बोले कि आप बार-बार यह क्यों पूछते हैं कि कांग्रेस गठबंधन का हिस्सा है या नहीं, कांग्रेस 2 सीटों पर चुनाव लड़ेगी यह बात पहले भी कह चुका हूं।

इससे पूर्व दोनों नेताओं के बीच बैठक में रालोद के खाते में आने वाली तीन या चार सीटों के बारे में अंतिम फैसला हुआ।

उल्लेखनीय है कि गत 12 जनवरी को सपा व बसपा गठबंधन की औपचारिक घोषणा मायावती और अखिलेश यादव की संयुक्त पत्रकार वार्ता में हुई थी जिसमें अन्य दलों के लिए चार सीटें छोड़ने का एलान किया गया था। इसमें रालोद के लिए तीन सीटें छोड़ने की चर्चा थी लेकिन इसका विधिवत एलान नहीं किया गया था।

चुनाव से पहले मोदी ने छुए अपनी मां के पांव, उन्होंने दिया 2014 वाला आशीर्वाद

सूत्रों का कहना है कि रालोद को तीन सीटें मुजफ्फरनगर, मथुरा और बागपत देने पर सहमति बनी थी लेकिन रालोद चौथी सीट पाने के लिए अड़ा था। इस गतिरोध के चलते गठबंधन की औपचारिक घोषणा भी लटकी हुई थी। मंगलवार को अखिलेश और जयंत के बीच सपा मुख्यालय में प्रस्तावित बैठक के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

LIVE TV