वेटिंग की बढ़ती समस्या पर बदलाव को मजबूर रेलवे

लखनऊ। गर्मी में बढ़ती यात्रियों की प्रतीक्षा सूची को देखते हुए रेलवे विभाग अहम फैसले लेने को मजबूर हुआ। दिन-प्रतिदिन बढ़ती इस समस्या को दूर करने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने जयनगर-आनंद विहार विशेष ट्रेन को चार फेरों में चलाने का फैसला किया है।

पूर्वोत्तर रेलवे का फैसला

पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी सीपी चौहान ने बताया कि ग्रीष्म काल में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेल प्रशासन ने जयनगर-आनंद विहार टर्मिनस-जयनगर वाया गोरखपुर सुविधा विशेष गाड़ी 4 फेरों में चलाने का निर्णय लिया है।

उन्होंने बताया कि इस निर्णय के तहत 05527 जयनगर-आनंद विहार टर्मिनस सुविधा विशेष गाड़ी 18, 21, 25 एवं 28 जून शनिवार एवं मंगलवार को जयनगर से 19.45 बजे प्रस्थान कर दरभंगा, समस्तीपुर, दूसरे दिन मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर स्टेशनों पर रुकते हुए छपरा से 02.35 बजे, सीवान से 03.35 बजे, देवरिया सदर से 04.35 बजे, गोरखपुर से 05.40 बजे, बस्ती से 06.45 बजे, गोंडा से 08.20 बजे, बाराबंकी से 11.05 बजे, लखनऊ से 12.20 बजे, कानपुर से 14.45 बजे छूटकर इटावा, अलीगढ़, चिपियाना बुजुर्ग तथा गाजियाबाद स्टेशनों पर रुकते हुए आनंद विहार टर्मिनस 21.45 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 05528 आनंद विहार टर्मिनस-जयनगर विशेष गाड़ी 19, 22, 26 एवं 29 जून, 2016 दिन रविवार एवं बुधवार को आनंद विहार टर्मिनस से 23.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन गाजियाबाद, चिपियाना बुजुर्ग, अलीगढ़, इटावा स्टेशनों पर रुकते हुए कानपुर से 06.45 बजे, लखनऊ से 09.10 बजे, बाराबंकी से 10.02 बजे, गोंडा से 11.30 बजे, बस्ती से 12.55 बजे, गोरखपुर से 14.20 बजे, देवरिया सदर से 15.20 बजे, सीवान से 16.25 बजे, छपरा से 17.25 बजे छूटकर सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर तथा दरभंगा स्टेशनों पर रुकते हुए जयनगर 23.55 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी की संरचना में शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोचों सहित कुल 16 कोच लगाए जाएंगे।

कई ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

वहीं दूसरी ओर पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती संख्या और लंबी होती वेटिंग लिस्ट को देखते हुए कई ट्रेनों में स्लीपर और एसी-3 के अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया है।

इस बारे में पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंर्पक अधिकारी संजय यादव ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन विभिन्न एक्सप्रेस गाड़ियों में शयनयान एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से लगाएगा।

उन्होंने बताया कि जिन एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त कोच रहेंगे उनमें 15025 मऊ-आनंद विहार एक्सप्रेस,15026 आनंद विहार-मऊ एक्सप्रेस,15057 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस और 15058 आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी का एक-एक कोच जोड़े जायेंगे।

LIVE TV