नीतीश जी… ये कैसी शराबबंदी, चली गयी तीन की जान

पूर्ण शराबबंदीछपरा| बिहार में सारण जिले के सहाजीतपुर थाना क्षेत्र में तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने आनन-फानन में तीनों शवों का अंतिम संस्कार कर दिया। आशंका जताई जा रही है कि तीनों की मौत जहरीली शरीब पीने की वजह से हुई। हालांकि राज्य में अप्रैल महीने से पूर्ण शराबबंदी लागू है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सहाजीतपुर के थाना प्रभारी नित्यानंद प्रसाद ने बताया कि हासितपुर गांव निवासी 36 वर्षीय मनोज, 40 वर्षीय हरेंद्र महतो और 56 वर्षीय लाल बाबू शर्मा की बुधवार को अचानक तबियत बिगड़ गई। ग्रामीणों ने तीनों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

मृतक के परिजनों के मुताबिक, मनोज व हरेन्द्र को डायरिया हुआ था और लाल बाबू शर्मा को पहले दिल का दौरा पड़ चुका था। वहीं, कुछ ग्रामीणों का कहना है कि तीनों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। ग्रामीणों के मुताबिक तीनों ने बुधवार को शराब पी थी, जिसके बाद उनकी अचानक तबियत बिगड़ गई।

 

LIVE TV