पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे 1 फरवरी से सभी सिनेमाघर, सरकार ने दी अनुमति

देशभर में कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए बीते साल की शुरुआ से ही सभी सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया था। इसके चले सिनमेघर संचालकों को काफी नुकसान भी झेलना पड़ा। हालांकि सरकार ने लॉकडाउन खत्म करने के बाद 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति दे दी थी। इसी बीच खबर आ रही है कि सरकार ने सिनेमाघरों को पूरी तरह से लोगें के लिए खओलनैा का निर्णय लिया है।

इसे लेकर केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने जानकारी देते हुए बताया कि देश में 1 फरवरी से सिनेमा हॉल को 100% क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति दी जा रही है। साथ ही सिनेमा हॉल में covid 19 संबंधित सभी दिशानिर्देशों का पालन भी किया जाएगा।

इसी के साथ उन्होंने बताया कि सराकर फिलहाल ऑनलाइन बुकिंग को ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित कर रही है। जावड़ेकर ने बताया कि दो शो के बीच में थोड़ा ज्यादा अंराल रखा जाएगा जिस से भीड़ न उमड़ सके।

न ही सिर्फ सिनेमाघर बल्कि प्रकाश जावड़ेकर ने OTT को लेकर मिली शिकायतों की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि, OTT पर चलने वाले कुछ सीरियल के बारे में बहुत शिकायतें आई हैं उसका संज्ञान लिया गया है। OTT की फिल्म, कार्यक्रम, डिजिटल अखबार पर प्रेस काउंसिल, केबल टेलीविजन, सेंसर बोर्ड का कानून लागू नहीं होता था। इनके संचालन के लिए जल्द ही सुचारू व्यवस्था की घोषणा की जाएगी।

LIVE TV