पूंजी बाजार से धोखाधड़ी समाप्त करने के लिए सेबी ने उठाया यह बड़ा कदम

पूंजी बाजार नियामक सेबी ने शेयर बाजार से जुड़े कारोबार में धोखाधड़ी की किसी भी गुंजाइश को समाप्त करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. इनसाइडर ट्रेडिंग समेत अन्य गड़बड़ियों को समाप्त करने के लिए सेबी ने स्टॉक एक्सचेंज समेत क्लियरिंग कॉरपोरेशन व डिपॉजिटर्स को निर्देश दिया है। इसी के साथ इस दिशा में आचार संहिता तैयार कर इसे प्रभावी तरीके से लागू कराने को भी सुनिश्चित करने को कहा है।

नियामक ने कारोबार को संचालित करने वाले इन संस्थाओं को आदेश यह भी दिया गया है कि वह अपना संस्थागत तंत्र दुरुस्त करें। बुधवार को जारी किये गए सर्कुलर में सेबी ने कहा कि शेयर बाजार से जड़ी संस्थाओं को को अपने कर्म्चारियों और उनके नजदीकी रिश्तेदारों को आचार संहिता के दायरे में लाना होगा। वहीं इसका सख्ती से पालन करवाने के लिए संस्थाओं को एक विशेष अधिकारी की नियुक्ति करने को भी कहा गया है।

LIVE TV