पुलिस विभाग ने निकाला बाइक जुलूस, बांटे हेलमेट

REPORT-UMA MISHRA

मऊ – मऊ जिले में यातायात माह नवम्बर के समापन पर पुलिस विभाग द्वारा बाइक जुलुस निकाला गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा लेपर्ड मोबाइल पुलिस कर्मीयों में हेलमेट वितरित किया।

साथ ही कहा कि सबसे पहले पुलिस कर्मी यातायात नियम का पालन करे। इसके बाद आम जनता खुद ही पालन करने लगेगी।

दरअसल यातायात माह नवंबर के शुरुवात से ही आम जनता को हेलमेट लगाने के प्रति जागरुक किया जा रहा है। इसी क्रम में समापन समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय से बाइक जुलुस निकाला गया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने लेपर्ड मोबाइल के एक-एक पुलिस कर्मी के हेलमेट दिया। साथ ही जल्द ही दूसरे कर्मी को भी देने की बात को कहा।.

पहली अग्नी परीक्षा में पास हुई उद्धव सरकार, जानिए क्या रहा हाल

इसके अलावा निर्देश दिया की लेपर्ड मोबाइल पर तैनात दोनों ही पुलिस कर्मी हमेशा हेलमेट लगा कर क्षेत्र में निकले। इसके बाद कहा कि सबसे पहले पुलिस कर्मी यातायात नियम का पालन करें। इसके बाद आम जनता खुद ही पालन करने लगेगी।

LIVE TV