पुलिस मुठभेड़ में 6 अंतर्जनपदीय बदमाश गिरफ्तार

बहराइच. जनपद बहराइच के दो थाना क्षेत्रों की पुलिस टीम ने घेराबंदी कर मुठभेड़ के दौरान 6 अंतर्जनपदीय शातिर बदमाशों को  गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम को देखने के बाद सभी बदमाश असलहे से फायरिंग करने लगे थे लेकिन पुलिस टीम ने बड़ी ही सतर्कता के साथ इन सभी बदमाशों को गिरफ्त में ले लिया। इन बदमाशों के पास से तकरीबन सवा दो लाख रुपए नगद और 6 लाख से अधिक के सोने चांदी के कीमती जेवरात बरामद किए गए हैं।

यह सभी शातिर बदमाश घरों में नकाब लगाकर बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम देते थे। बहराइच के पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्रा ने बताया कि जनपद के विभिन्न जगहों से नकबजनी की घटनाएं प्रकाश में आ  रही थीं , जिसको लेकर जनपद के तमाम थानों की पुलिस को एक्टिव किया गया था। मुखबिर की सूचना के बाद रामगांव इलाके में नहर के पास सुनसान इलाके में जा रहे बदमाशों को जब पुलिस की टीम ने रुकने को कहा तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस टीम ने खुद को बचाते हुए इन सभी बदमाशों को गिरफ्त में ले लिया है।

पूछताछ में इन्होंने दर्जनों घटनाओं में लिप्त होने की बात कही । इन सभी बदमाशों के पास से नगदी और जेवरात बरामद किए गए है। यह सभी बदमाश खैरीघाट इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस के गिरफ्त में आए बदमाशों के ऊपर कई थाना क्षेत्रों में तमाम संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है।

LIVE TV