पुलिस मुठभेड़ में सीएनजी पंप पर लूट करने वाले 4 लुटेरे गिरफ्तार

Report:LOKESH TANDAN/MEERUT

शुक्रवार की रात खतौली से लेकर मेरठ तक ताबड़तोड़ लूट की घटनाओं को अंजाम देकर फरार होने वाले चार बदमाशों का मात्र 24 घंटे के अंदर पुलिस से आमना-सामना हो गया। गंगानगर क्षेत्र में बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने तीन बदमाशों के पैर में गोली मारकर सभी 4 बदमाशों को धर दबोचा। बदमाशों के कब्जे से शुक्रवार को लूट में प्रयुक्त की गई बाइको सहित भारी मात्रा में हथियार और लूटा गया कैश बरामद हुआ है।

मुठभेड़

बताते चलें कि शुक्रवार को पीली और सफेद रंग की अपाचे बाइक सवार चार बदमाशों ने पहले मुजफ्फरनगर के खतौली में लूट की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद मेरठ में एक मेडिकल स्टोर और सीएनजी पंप पर भी लूट की थी। इसी दौरान बदमाशों ने पंप के मैनेजर को गोली मारकर मोटी रकम लूटी थी।

एसपी देहात अविनाश पांडे ने बताया कि सीएनजी पंप कर्मचारियों ने पूछताछ में बताया था कि बदमाशों की अपाचे बाइक पर गिटार का निशान बना हुआ था। यही निशान पुलिस के लिए मददगार साबित हुआ। शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि इसी बाइक पर सवार बदमाश रजपुरा क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं।

जिसके बाद गंगानगर, इंचौली और भावनपुर पुलिस ने रजपुरा-सिखेड़ा बंबा पर बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी। इसी बीच बाइकों पर आए बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीन बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हुए, वहीं चौथे को पुलिस ने दौड़कर दबोच लिया।

महाराजगंज में कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ मतदान, 14 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

गोली लगने से घायल बदमाशों के नाम भोलू उर्फ रामपाल निवासी बड़ला मुंडाली, सत्येंद्र फौजी निवासी बुलंदशहर और नोएडा निवासी इरशाद है। वहीं चौथा बदमाश बुलंदशहर का रहने वाला प्रदीप है। एसपी देहात अविनाश पांडे ने बताया कि तीनों घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि बदमाशों ने गौतमबुद्ध नगर सहित अन्य कई जनपदों में भी लूट की वारदातों को अंजाम दिया है। फिलहाल बदमाशों का उपचार कराया जा रहा है, इसके बाद उनसे पूछताछ की जाएगी। वहीं पकड़े गए बदमाशों के पास से शुक्रवार को लूट में प्रयुक्त की गई दोनों अपाचे बाइक, चार तमंचे, 8 कारतूस और लूटा गया कैश बरामद हुआ है।

LIVE TV