पुलिस ने किया पेट्रोल पंप मैनेजर से हुई लूट का खुलासा, 25-25 हजार के इनामी बदमाश गिरफ्तार

REPORT – ANSHUL JAIN

बदायूं जिले में 15 जुलाई को शहर की घनी आबादीके पेट्रोल पंप के मैनेजर स्व हुई साढ़े 13 लाख की लूट का पुलिस ने खुलासा करते हुए मुठभेड़ के दौरान 25-25 हजार के ईनामी बदमाशों के साथ 8 लोगों को गिरफ्तार कर किया है। पुलिस ने तीन बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान और 5 लोग पकड़े गए बदमाशों की निशान देही पर 5 अन्य लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने 25 हजार रुपए का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया है।

बदायूं जिले में 15 जुलाई को पैट्रोल मैनेजर से हुई साढ़े 13 लाख की लूट का खुलासा कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने कर दिया। घटना का खुलासा करने वाली टीम को एसएसपी ने 25 हजार रुपये का ईनाम देकर सम्मानित किया है।

15 जुलाई को मुख्य आरोपी अशोक श्रीवास्तव ने अपने साथ अनुपम पाठक के साथ मिलकर शहर के पटियाली सराय में लूट की बारदात को अंजाम दिया। एसएसपी ने बताया कि राहुल सिंह और नीतीश सक्सेना ने पेट्रोल पंप से रैकी की थी। राहुल पेट्रोल पंप मैनेजर नरेंद्र का भतीजा है।

जानें पूजा की सुपारी के कुछ ऐसे सटीक उपाय, जो आपको ले जाएंगे सफलता की ओर…

कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम को मुखबिर ने सूचना दी कि कुछ बदमाश थाना सिविल लाइन के कुरु के जंगल मे छिपे हैं। इस पर पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग में मुख्य बदमाश अशोक श्रीवास्तव के गोली लग गई। जबकि बदमाशों की तरह से हुई फायरिंग में एक दरोगा हरसिंग घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश अशोक व दो अन्य को जंगल से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में लूट की रकम रखने वाले 5 अन्य लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

LIVE TV