यूपी में नहीं चलेगा गुंडाराज, अतीक अहमद के भाई की खोज में पुलिस ने कराई मुनादी

पुलिस नेइलाहाबाद। इलाहाबाद में कई संगीन अपराधों के आरोप में लगातार फरार चल रहे समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मोहम्मद अशरफ के घर पुलिस ने मुनादी करा दी है। चकिया स्थित मोहम्मद अशरफ के घर और कार्यालय के बाहर पुलिस ने ये मुनादी कराई है।

बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के भाई पूर्व विधायक अशरफ की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस काफी लम्बे समय से दबिश दे रही है। पिछले साल झलवा इलाके में मां और बेटे पर हुए जानलेवा हमले के आरोपी अशरफ कोर्ट से वारंट जारी होने के बाद भी फरार चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: आज होगी नीतीश कुमार की ‘घर वापसी’, सुबह 10 बजे लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

अशरफ की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने कोर्ट से कुर्की आदेश भी हासिल कर लिया था। सीओ सिविल लाइन्स श्रीश चन्द्र के मुताबिक कुर्की नोटिस चस्पा करने और मुनादी के बाद अगर मोहम्मद अशरफ के जल्द कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर कुर्की की कार्रवाई भी की जायेगी। गौरतलब है कि पूर्व सांसद अतीक अहमद के छोटे भाई पूर्व विधायक अशरफ पर राजू पाल हत्या कांड और गवाहों को धमकाने सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं।

LIVE TV