पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छापेमारी में पकड़ी अवैध हथियारों की फैक्ट्री

महेंद्र सिंह – बिजनौर।

बिजनौरः बिजनौर पुलिस और स्वाद टीम ने नजीबाबाद में एक मुर्गी फार्म पर छापा मारकर हथियार बनाने की फैक्टरी पकड़ी,बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए हैं पुलिस को अंदेशा है यह हथियार आने वाले अयोध्या फैसले से पहले माहौल खराब करने में इस्तेमाल किए जा सकते थे।

बिजनौर पुलिस ने थाना नजीबाबाद क्षेत्र के गांव रम्मनवाला में एक गुप्त सूचना के आधार पर मुर्गी फार्म पर छापा मारकर हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है जिसमें 5 बंदूकें चार तमंचे एक पिस्टल और एक दर्जन अधबने हथियार बरामद किए हैं।

सवारी गाड़ी में माल ढुलाई की शिकायत के बाद शताब्दी ट्रेवल्स पर मारा छापा, जानें पूरा मामला

पुलिस के अनुसार पकड़े गए दोनों युवक नरेश और विशाल पहले से ही हथियारों को बनाने का काम करते चले आ रहे थे,इनका एक साथी फारुख अभी फरार है। पुलिस को अंदेशा है की यह हथियार आने वाली अयोध्या फैसले से पहले माहौल बिगाड़ने के लिए इस्तेमाल हो सकते थे पुलिस इस पहलू पर भी जांच कर रही है।

अयोध्या मामले में फैसले से पहले एक एक मंच पर दिखे हिन्दू-मुस्लिम समाज के लोग, की ये अपील

LIVE TV