पुलिस को मिली बड़ी सफलता! चाचा ने ही उतारा था 7 साल की मासूम को मौत के घाट

रिपोर्ट- जावेद चौधरी

गाजियाबाद: गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में नेशनल हाईवे 9 के पास बहने वाले नाले में 7 साल की मासूम की लाश कल मिली थी। किसी को समझ नहीं आ रहा था कि मासूम का हत्यारा कौन है। क्योंकि लाश बोरी में थी और इससे साफ जाहिर हो रहा था कि बच्ची की हत्या की गई है।

लेकिन पुलिस ने 12 घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम सलीम है। और वह बच्ची का सगा चाचा है। हत्या बकरीद के दिन की गई थी। बताया जा रहा है कि चाचा ने भतीजी को बकरीद के दिन कुछ मीट दिया था और कहा था कि वह उसे चाची को ले जा कर दे दे। लेकिन बच्ची उस मीट को चाची के पास ले जाने की बजाय अपने घर ले गई थी। इसी बात पर गुस्से में चाचा ने भतीजी को तब थप्पड़ मारा जब वह चाचा के घर आई। थप्पड़ लगने से बच्ची का सिर सीढ़ी से टकरा गया और बच्ची की मौत हो गई।

इसके बाद उसने बच्ची की लाश को आनन-फानन में बोरी में डाला और नाले के पास ले जाने लगा। कुछ लोगों ने चाचा सलीम की इस हरकत को देखा भी था। और पूछने पर चाचा सलीम ने यह बताया कि वह बकरीद का बचा हुआ मीट फैकने के लिए ले जा रहा है। तब किसी को शक नहीं हुआ था। और जब बच्ची की लाश मिली तो पूरा राज खुल गया। थोड़ी सी पूछताछ के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल भी कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है।

दुनिया भर में दहशत फैलाने वाले कैंडिडा फंगस ने दी राजधानी में दस्तक, दो लोगों की मौत

जाहिर है मामूली बात पर एक चाचा अपनी भतीजी का कातिल बन गया। हालांकि आरोपी चाचा ने पुलिस को यह कहा है कि जो भी हुआ वह एक हादसा था। लेकिन सवाल यह है कि अगर पुलिस को तभी सब कुछ बता दिया जाता तो शायद आज चाचा पर कत्ल का मुकदमा दर्ज नहीं होता। बच्ची के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। और जिसने भी इस बात को सुना है कि चाचा ने ही मासूम का बेरहमी से कत्ल करके उसकी लाश को बोरी में डालकर नाले में फेंक दिया था, वह सन्न है।

LIVE TV