
नोएडा: ग्रेटर नोएडा में ऐसी घटना हुई जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. एक शख्स को इसलिए गिरफ्तार किया गया क्योंकि उसने पुलिसकर्मी को थप्पड़ जड़े थे और उसके हाथ की उंगलियां काट ली थीं. एक खबर के मुताबिक, ये घटना सूरजपुर के घंटा चौक की है. बाइक सवार रॉन्ग साइड पर बाइक चला रहा था. जब पुलिस ने उसको रोकने की कोशिश किया तो पहले उसने पुलिसकर्मी को थप्पड़ जड़े फिर हाथ की उंगलियां काट लीं. बाइक सवार का नाम शैलेश कुमार शर्मा है, जो बुलंदशहर का रहने वाला है और नोएडा के भंगेल में किराए पर रहता है.
पुलिस वाले के मरे थप्पड़ और काट ली उंगुली, गिरफ्तार
हेड कॉन्सटेबल कुंवर पाल सिंह ने शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के मुताबिक, कुंवर पाल सिंह घंटा चौक पर ड्यूटी कर रहे थे. ये घटना सुबह 9:40 पर हुई. कुंवर सिंह ने बताया- ‘वो दादरी की तरफ से मोटरबाइक पर आ रहा था. उसकी गाड़ी का नंबर UP 13 AP 6239 था. वो रॉन्ग साइड से आ रहा था.’
इतना देखते ही कुंवर सिंह रॉन्ग साइड पर चल रहे शैलेश के पास पहुंचे और उनकी गाड़ी की चाबी निकाल ली. कुंवर ने कहा- ‘जैसे ही मैंने गाड़ी की चाबी निकाली तो वो गुस्सा गया और मेरी कॉलर पकड़ ली और फिर मुझे थप्पड़ जड़ने लगा. उसके बाद उसने मेरी बाएं हाथ की बीच की दो उंगलियों को काट लिया.’
इतना होने पर पास में खड़े लोगों ने शैलेश को पकड़ लिया और उतने में ही दूसरा ट्रैफिक कॉन्सटेबल भी पहुंच गया. जिसके बाद शैलेश से गाड़ी के कागज मांगे. पता चला कि उसके पास ने गाड़ी के कागज थे और न लाइसेंस था. यहां तक कि उसके पास कोई आईडी भी नहीं था. कुंवर सिंह ने कहा- ‘पुलिस की पूछताछ के डर से उसने मुझ पर अटैक किया. उसके पास गाड़ी के कागज नहीं थे.’
हेड कॉन्सटेबल ने पूछताछ करने के बाद सूरजपुर पुलिस स्टेशन कॉल किया और पुलिस को बुला लिया. सूरजपुर के एसएचओ मनीष चौहान ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी 332 और 335 धारा के तहत मामला दर्ज किया. चौहान ने बताया कि आरोपी बेरोजगार है. उसको सोमवार को मेजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और जेल भेज दिया गया है.