पुलिस के साथ लगी बड़ी सफलता , सिमकार्ड ने खोला कातिल का राज़…

पुलिस ने एक ऐसा सनसनी मामला सुलझाया हैं , जिसको सुलझाना शायद ही मुश्किल था. बतादें कि झारखंड की गढ़वा पुलिस ने एक ऐसी ‘मर्डर मिस्ट्री’ को सुलझाया है. जिसका सच जानकर हर कोई दंग रह गया हैं.

 

बतादें कि पुलिस को राजमार्ग पर एक महिला का शव मिला था. वहीं पहली नज़र में ऐसा ही लगा कि महिला की मौत किसी वाहन की चपेट में आकर हुई है. लेकिन महिला के घरवाले और आसपास के लोग इसे हादसा मानने को तैयार नहीं थे. जहां उन्हें यही शक था कि महिला की हत्या करने के बाद शव को राजमार्ग पर डाला गया. लेकिन जब पुलिस की गहन जांच से गुत्थी खुली तो सच जानकर खुद घरवालों के पैरों के नीचे से ही ज़मीन खिसक गई.

गोकशी करने वाले गिरोह से हुई पुलिस की मुठभेड़, एक आरोपी को लगी गोली

खबरों के मुताबिक डीएसपी हेडक्वाटर्स गढ़वा, संदीप गुप्ता ने गुरुवार को मीडिया के सामने हत्या के आरोप में गिरफ्तार युवक को पेश किया.साथ ही वारदात से जुड़ी कड़ियों को सिलसिलेवार बताया. महिला का शव गोंडा के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग-75 पर मिला था. महिला के घरवालों और स्थानीय लोगों के विरोध जताने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. साथ ही एक टीम को घटना की गहन जांच पर लगाया गया.

जांच के दौरान एक सिम कार्ड मिला और उससे हत्या के सारे पेंच सुलझते चले गए. ये सिमकार्ड और किसी का नहीं महिला के ही भतीजे सद्दाम अंसारी का था. 25 वर्षीय सद्दाम रंका थाना क्षेत्र के खपरो गांव का रहने वाला है. 23 वर्षीय महिला तलाकशुदा थी. उसकी शादी सद्दाम के चाचा हबीबुल्ला से हुई थी और बाद में तलाक हो गया. वहीं सद्दाम अपनी चाची की ओर ही आसक्त था.

रिश्ते की मर्यादा को भुलाकर महिला भी भतीजे से ही संबंध बना बैठी. फिर ऐसी स्थिति भी आई महिला भतीजे पर शादी के लिए दबाव बनाने लगी. भतीजा इसके लिए तैयार नहीं था. महिला ने ज्यादा ही दबाव बढ़ाया तो भतीजे ने चाची को रास्ते से हटाने की ठानी. इसके लिए उसने महिला को कोर्ट मैरिज करने का झांसा देकर निर्जन स्थान पर बुलाया.

दरअसल उसने लोहे की रॉड से महिला के सिर पर प्रहार कर उसकी जान ले ली. बाद में शव को राजमार्ग-75 पर ले जाकर इस तरह फेंक दिया कि देखने वालों को लगे कि उसकी मौत किसी वाहन से कुचल कर हुई है. ‘मर्डर मिस्ट्री’ का खुलासा होने से महिला के घरवाले ही सकते में हैं. उन्होंने सपने में नहीं सोचा था कि हत्यारा उनके घर से ही निकलेगा.

 

LIVE TV