कॉन्सटेबल की शिकायत पर सीएम केजरीवाल को समन

नई दिल्ली। पुलिसवालों को ठुल्ला कहने वाले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के मुश्किलें बढ़ गई हैं। एक सिपाही की शिकायत पर सीएम के खिलाफ कोर्ट ने समन भेजा है। दस महीने पुराने इस मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के पूर्व पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी का विरोध भी झेलना पड़ा थाा।

पुलिसवालों को ठुल्ला

पुलिसवालों को ठुल्ला कहने पर फंसे

पिछले साल जुलाई में दायर की गई इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए अब दिल्ली कोर्ट ने केजरीवाल को 14 जुलाई को हाज़िर होने के लिए कहा है। केजरीवाल ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान पुलिसवालों को संबोधित करते हुए ‘ठुल्ला’ शब्द का प्रयोग किया था, जिसकी सोशल मीडिया पर कड़ी निंदा हुई थी।

केजरीवाल के बयान के बाद‍ दिल्ली के दो थानों में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी। मानहानि का एक केस भी दर्ज कराया गया था।

बाद में अपनी इस टिप्पणी पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने माफी मांगते हुए कहा था कि उनका आशय पुलिस के ईमानदार कर्मचारियों की तरफ नहीं था। केजरीवाल ने कहा था कि उन्होंने उन पुलिसकर्मियों के लिए ‘ठुल्ला’ शब्द कहा है जो धन के लिए गरीब लोगों को परेशान करते हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि ऐसे कर्मचारियों के लिए खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है।

क्या है पूरा मामला 

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जुलाई 2015 में पुलिसवालों को ठुल्ला कहा था। उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि पुलिसवाले सड़क पर गरीबों को काम नहीं करने देते। उन्हें परेशान करते हैं और वसूली भी करते हैं। इन गरीब लोगों के समर्थन से ही दिल्ली की सरकार बनी है। दिल्ली के ऐसे लोगों ने ही हमेंं 67 सीटें दिलाई हैं। ये लोग मेरे पास आते हैं और पुलिस की कारगुजारियों का जिक्र करते हैं। इन लोगों का दर्द सुनकर मैं कैसेे चुप रहूं। गरीबों को परेशान करने वाले पुलिसवालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। मैंने ऐसे पुलिसवालों के लिए उस शब्द ‘ठुल्ला’ का इस्तेमाल किया था।

LIVE TV